Advertisment

दीपिका पादुकोण को आई इरफान खान की याद, Video शेयर कर बोलीं- प्लीज वापस आ जाओ

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ वाला अपना एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Deepika Padukone

दीपिका पादुकोण ने इरफान खान के साथ शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @deepikapadukone Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपने को-एक्टर और दोस्त रहे इरफान खान (Irrfan Khan) को काफी मिस कर रही हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने इरफान खान के साथ वाला अपना एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ टेनिस खेलती नजर आ रही हैं. दीपिका ने ये वीडियो इरफान की याद में शेयर किया है.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'प्लीज वापस आ जाओ.' दीपिका और इरफान खान (Irrfan Khan) के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो को देख कर लग रहा है कि ये दोनों की फिल्म 'पीकू' के शूटिंग के समय का है.

यह भी पढ़ें: PHOTO: वरुण धवन ने खास अंदाज में गर्लफ्रेंड नताशा को दी जन्मदिन की बधाई, लिखा इमोशनल पोस्ट

View this post on Instagram

please come back!💔 #irrfankhan

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इससे पहले भी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने शुक्रवार को भी 'पीकू' के 5 साल पूरे होने के मौके पर इरफान खान (Irrfan Khan) के साथ अपनी तस्वीर शेयर की थी. इसके साथ ही दीपिका एक एक लंबी कविता भी लिखी थी. दीपिका ने लिखा, 'लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है. चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो. लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है. जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो.'

यह भी पढ़ें: इस फेमस एक्टर का औरंगाबाद दुर्घटना पर आया रिएक्शन, बोले- इसके लिए हम सभी जिम्मेदार...

View this post on Instagram

लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में पल में रुला दिया पल में हसा के फिर रह गये हम जी राहो में थोड़ा सा पानी है रंग है थोड़ी सी छावो है चुभती है आँखो में धूप ये खुली दिशाओ में और दर्द भी मीठा लगे सब फ़ासले ये कम हुए ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो लम्हे गुज़र गये चेहरे बदल गये हम थे अंजानी राहो में थोड़ी सी बेरूख़ी जाने दो थोड़ी सी ज़िंदगी लाखो स्वालो में ढूंधू क्या थक गयी ये ज़मीन है जो मिल गया ये आस्मा तो आस्मा से मांगू क्या ख्वाबो से रस्ते सजाने तो दो यादो को दिल में बसाने तो दो -Piku Rest in Peace my Dear Friend...💔 #rana #piku #bhaskor @shoojitsircar @juhic3 #5yearsofpiku

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इरफान खान (Irrfan Khan) और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पीकू' बॉक्स-ऑफिस पर सफल रही, और फिल्म ने 3 नेशनल अवार्ड भी अपने नाम किए. वहीं दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही दीपिका रणवीर सिंह के साथ 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में मिली भारत की जीत पर बनी फिल्म '83' में नजर आएंगी.

Source : News Nation Bureau

Irrfan Khan Deepika Padukone
Advertisment
Advertisment
Advertisment