भूमि पेडनेकर (Photo Credit: फोटो- @bhumipednekar Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की हॉरर फिल्म 'दुर्गामती : द मिथ' (Durgamati) आज रिलीज हो चुकी है. भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने इस पर बात करते हुए कहा कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म के निर्माता हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी शूटिंग के दौरान हस्तक्षेप नहीं किया. भूमि ने मीडिया से कहा, 'अक्षय सर आपको एक एक्टर के रूप में बहुत सारी स्वतंत्रता देते हैं. इस फिल्म के निमार्ताओं ने सोचा था कि मैं यह कर सकती हूं, इसलिए उन्होंने (अक्षय कुमार) ने मेरे परफॉर्मेस में कभी हस्तक्षेप नहीं किया. बेशक मेरे निर्देशक (जी अशोक) ने समर्थन किया है. इस फिल्म में, मैंने पूरी तरह से खुद को उनके विजन के सामने सरेंडर कर दिया.'
यह भी पढ़ें: कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को आया हार्ट अटैक, कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती
View this post on Instagram
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) फिल्म में एक आईएएस अधिकारी की भूमिका निभाती हैं, जो एक निर्दोष सरकारी अधिकारी की कहानी बताती है. सरकारी अधिकारी ताकतवर लोगों की साजिश का शिकार हो जाता है.
यह भी पढ़ें: नीतू कपूर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, बेटी रिद्धिमा ने लिखा खास मैसेज
भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कहा, 'जब मैंने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया, तो मुझे पता था कि यह मेरे लिए मुश्किल होगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे अपेक्षा से ज्यादा कठिन होगा.' फिल्म में अरशद वारसी, माही गिल, करण कपाड़िया और जीशु सेनगुप्ता भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है.