Advertisment

अलाया एफ ने शेयर किया योग करते हुए Video, कही ये बात

इंस्टाग्राम पर अलाया एफ (Alaya Furniturewala) ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें योग मुद्रा के साथ मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
alaya f

अलाया एफ( Photo Credit : फोटो- @alaya.f Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ (Alaya Furniturewala) का स्वभाव जिंदगी में कभी हार न मानने का रहा है. मंगलवार को अलाया एफ (Alaya Furniturewala) ने बताया कि किस तरह से वह बार-बार तब तक कोशिश करते रहने में यकीन रखती हैं, जब तक कि वह उसमें पारंगत न हो जाएं. इंस्टाग्राम पर अलाया एफ (Alaya Furniturewala) ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें योग मुद्रा के साथ मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं नताशा स्‍टानकोविक, गोद भराई की तस्‍वीरें हुईं Viral

अलाया एफ (Alaya Furniturewala) लिखती हैं, 'यह कोई ट्यूटोरियल नहीं है!! मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी योगा नहीं किया है, इसलिए तीन मिनट तक मुश्किल करते हुए दिख रही यह मैं ही हूं. लॉकडाउन के दौरान योग के वीडियोज को ढूंढ़ना, उन्हें आजमाना, रीक्रिएट करना मेरी पसंदीदा गतिविधियों में से एक रहा है. मैं चीजों को बार-बार तब तक करने में यकीन रखती हूं, जब तक कि मैं उन्हें पूरी तरह से समझ न लूं और यह इस बात की एक छोटी सी झलक है! अगर आपको इसके बारे में नहीं पता, तो कृपया इसे घर पर न आजमाएं..मेरी तरह न बनें.'

यह भी पढ़ें: बर्थडे गर्ल सोनम कपूर को सोशल मीडिया पर विश कर रहे सितारे, करीना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर

लॉकडाउन में अलाया एफ (Alaya Furniturewala) ने 'अलायाएएफ' नामक एक वर्चुअल इंस्टाग्राम सीरीज की शुरुआत की है, जहां वह स्वास्थ्य, कला, ग्लैमर और कई दूसरी चीजों पर बात करती हैं. यह योगा वीडियो उनके इसी सीरीज का हिस्सा है.

Source : IANS

Alaya F
Advertisment
Advertisment
Advertisment