बर्थडे गर्ल सोनम कपूर को सोशल मीडिया पर विश कर रहे सितारे, करीना ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं
Happy Birthday Sonam Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आज यानी कि 9 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए विश कर रहे हैं. स्वरा भास्कर से लेकर करीना कपूर तक सभी लॉकडाउन के कारण सोनम कपूर (Sonam Kapoor) से मिल तो नहीं सकते लेकिन इंस्टाग्राम पर साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए बधाई दे रहे हैं. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा ने तो एक सेलेब्स का एक कोलाज बनाकर सोनम को विश किया है.
Advertisment
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा ने ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ग्रुप के द्वारा फोटोशूट जारी है. तुम्हें पता है कि इसे कैसे किया जाता है. हैप्पी बर्थडे हमारी फेवरेट सोनम कपूर.' आनंद आहूजा के इस पोस्ट पर लोग सोनम को विश कर रहे हैं.
वहीं सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने पति के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दुनिया का सबसे... सबसे अच्छा पति. जो मुझे वो सब कुछ देता है जिसकी मुझे जरूरत है. उसका होना मेरे बर्थडे पर किसी ब्लेसिंग की तरह है. मैं तुम्हें उस दिन से प्यार करती हूं जब तुम्हें पहली बार गले लगाया था.'
बता दें कि अपने बेबाक बयान और दमदार एक्टिंग के लिए फेमस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में सोनम के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे. फिल्म ब्लैक में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने वाली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को फिल्मों में लाने का श्रेय संजय लीला भंसाली को जाता है. उन्होंने सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को फिल्मों में काम करने के लिए मनाया था. फिल्मों में आने से पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) काफी मोटी हुआ करती थीं.