'गो टू पाकिस्तान' कहकर साकिब सलीम को ट्रोलर्स ने किया था परेशान, अब उन्हीं से करेंगे वर्चुअल मीटिंग

साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि वह उन सोशल मीडिया यूजर्स संग वर्चुअल बात करेंगे, जो अकसर उन पर पर घृणास्पद टिप्पणियां करते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
saqib saleem

साकिब सलीम( Photo Credit : फोटो- @)

अभिनेता साकिब सलीम (Saqib Saleem) और ट्रोलर्स के बीच रिश्ता काफी खास है, क्योंकि अभिनेता कई बार जाने-अनजाने में ही ट्रोलिंग का शिकार हो जाते हैं इसलिए उन्होंने वर्चुअल मीटिंग के जरिए अपने ट्रोलर्स के साथ बातचीत करने का फैसला लिया. रविवार को साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि वह उन सोशल मीडिया यूजर्स संग वर्चुअल बात करेंगे, जो अकसर उन पर पर घृणास्पद टिप्पणियां करते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mirzapur 2: उत्तर प्रदेश के निवासी चुन सकेंगे 'मिर्जापुर' का राजा

इस वर्चुअल मीटिंग को 20 अक्टूबर सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: तनिष्क के ऐड की तरह है मेरी जिंदगी, जानें ऋचा चड्ढा ने क्यों कही ये बात

साकिब सलीम (Saqib Saleem) ने लिखा, 'प्यारे ट्रोलर्स, आपकी प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए कई आरोप लगाए गए हैं. कृपया दुनिया के सामने यह साबित करें कि आपका अस्तित्व वाकई में है. चलिए 20 अक्टूबर, सुबह 11 बजे वर्चुअल मीट पर मिलते हैं. कल अपनी स्टोरी में मीटिंग आईडी पोस्ट कर दूंगा. आपसे मिलने की उम्मीद लगाए बैठा हूं.' साल की शुरुआत में साकिब को 'गो टू पाकिस्तान' कहते हुए काफी ट्रोल किया गया. इस ट्रोलिंग से वह इस कदर प्रभावित हुए कि उन्हें अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करना पड़ा.

Source : IANS

Saqib Saleem
      
Advertisment