Bigg Boss14 : सलमान खान बोले, जिंदगी के 30 साल में यह सबसे लंबा ब्रेक था

बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि इससे पहले उन्होंने साल के अंत में छुट्टी मनाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब बिग बॉस कार्यक्रम को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के चलते उन्हें इन तय छुट्टियों में कटौती करनी पड़ेगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Salman Khan

सलमान खान बिग बॉस 14( Photo Credit : फोटो- IANS)

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने पिछले 30 वर्षों में काम से इतना लंबा ब्रेक नहीं लिया है, जितना कि उन्हें कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान लेना पड़ा. एक निजी चैनल के शो बिग बॉस को लेकर आयोजित ऑनलाइन प्रेसवार्ता में खान ने यह टिप्पणी की. सलमान 3 अक्टूबर से बिग बॉस के आगामी सीजन को होस्ट करने वाले हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने कहा, 'पिछले छह महीने में काम नहीं करना मेरे लिए सबसे अधिक तनावपूर्ण रहा है. मैंने पिछले 30 वर्षों में भी इतनी छुट्टियां नहीं मनाई. हालांकि, मुझे जबरन यह छुट्टियां लेनी पड़ीं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: हर बार उसकी जीत पर मेरी आंखों में खुशी के आंसू होते हैं : आयुष्मान खुराना के पिता

View this post on Instagram

Rice plantation done . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

बॉलीवुड सुपस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि इससे पहले उन्होंने साल के अंत में छुट्टी मनाने का निर्णय लिया था, लेकिन अब बिग बॉस कार्यक्रम को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के चलते उन्हें इन तय छुट्टियों में कटौती करनी पड़ेगी. लॉकडाउन की घोषणा होने पर सलमान खान अपने परिवार के साथ पनवेल स्थित फार्म हाउस चले गए थे. इस पर खान ने कहा कि माता-पिता की सेहत के मद्देनजर उन्होंने यह निर्णय लिया था जो उनके साथ बांद्रा के अपार्टमेंट में रहते हैं.

यह भी पढ़ें: मिस्टर सुनील गावस्कर, एक क्रिकेटर के खेल के लिए उसकी पत्नी को जिम्मेदार क्यों ठहराते हो : अनुष्‍का शर्मा

सलमान खान (Salman Khan) ने राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान अपने फॉर्महाउस पर बिताए दिन और सब्जियां उगाने के समय को भी बेहतर बताया. सलमान खान ने खुलासा किया कि उन्होंने 'बिग बॉस' के नए सीजन के लिए कम पैसे लिए हैं, ताकि उनके पारिश्रमिक की वजह से कोविड-19 संकट के दौरान चैनल पर कोई दबाव न पड़े. दरअसल, इस साल सलमान इस शो की मेजबानी के लिए कम मेहनताना ले रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर क्रू मेंबर को उनका उचित भुगतान मिले. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) कलर्स चैनल पर प्रीमियर के लिए तैयार है.

Source : IANS

Salman Khan bigg-boss-14
      
Advertisment