एक्टर R Madhavan के बेटे ने देश को किया गौरवान्वित, जीता गोल्ड मेडल

एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन ने देश को महसूस कराया गर्व. सभी दे रहे हैं बधाइयां.

एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) के बेटे वेदांत माधवन ने देश को महसूस कराया गर्व. सभी दे रहे हैं बधाइयां.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article  3

R Madhavan( Photo Credit : Social Media)

साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर आर. माधवन (R. Madhavan) फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है. उन्होंने कई सारी फिल्मों में अहम किरदार किया. उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पंसद किया. एक्टर अपनी एक्टिंग से फिल्मों में चार चांद लगा देते हैं.  उन्होंने अपने बेटे को बड़े ही संस्कार के साथ पाला है.  एक्टर के बेटे ने एक ऐसा काम कर दिया है, जिससे एक्टर सिर तो गर्व से ऊंचा हुआ ही साथ ही पूरे देश को भी उनपर गर्व हुआ है. उनके बेटे वेदांत माधवन ने Danish Open 2022 में स्वीमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है.  इससे पहले वेदांत ने स्वीमिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल अपने नाम किया था और अब गोल्ड जीतकर वेदांत ने  देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है.

Advertisment

यह भी जानिए -   Mrunal Thakur ने कहा, मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए खड़ी होती...

आपको बताते चले बेटे की इतनी बड़ी सफलता के बाद पिता माधवन (R. Madhavan) भी काफी ज्यादा खुश हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा- Gold...आपकी दुआओं और भगवान की कृपा से जीत जारी है.  वेदांत  ने आज 800 मिटर में गोल्ड जीता है. थैंक्य कोच, स्वीमिंग फेडरेशन और पूरी टीम एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने तमाम लोगों की मेहनत और दुआओं का शुक्रियाअदा किया है. माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वेदांत गोल्ड मेडल पहनते दिख रहे हैं.  वहीं वीडियो में दिख रहा है वेदांत के गोल्ड जीतने का अनाउंसमेंट किया जा रहा है वहीं वेदांत भी हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया कर रहे हैं. एक्टर के बेटे का ये वीडियो और तस्वीर दोनों तेजी से वायरल हो रहा है. और लोग उनको सोशल मीडिया पर बधाई लगातार दे रहे हैं. 

R Madhavan son R. Madhavan R. Madhavan son win swimming championship R. Madhavan son win gold Vedaant Madhavan
Advertisment