Mrunal Thakur ने कहा, मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए खड़ी होती...

मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) ने अपने ऑडिशन के दिनों को याद करते हुए कई सारी बातें शेयर की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Mrunal Thakur Viral News

Mrunal Thakur( Photo Credit : Social Media)

टीवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) अब बॉलीवुड की फेमस अदाकारा बन चुकी हैं.  मृणाल (Mrunal Thakur)आज फिल्मी जगत का जाना माना नाम बन चुकी हैं. वो अब किसी और दूसरे पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बेहद ही कम समय में ही अपनी पहचान बना ली है. लेकिन इससे पहले एक्ट्रेस को काफी स्ट्रग्गल का भी सामना करना पड़ा.  उन्होंने हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ऑडिशन के दिनों को याद करते हुए कई सारी बातें साझे की है.  उन्होंने (Mrunal Thakur) बेझिझक हो अपने पुराने दिनों को याद किया है. उनका ये बातें तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  रणबीर कपूर के पास्ट ने प्रेजेंट को शादी में दिया इतना मंहगा गिफ्ट, सुनकर दबाएंगे दांतों तले उंगलियां

आपको बताते चले कि मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं. मैं लोगों के दिलों तक पहुंचना चाहती हूं. 'कुमकुम भाग्य'  ने मेरा साथ दिया.  मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य लोगों को मनोरंजन करते रहना है. उन्होंने आगे कहा, मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये मौका मिला. बहुत सारे टीवी कलाकार इस मौके के इंतजार में बैठे रहते हैं.  मैंने बहुत मेहनत की है.  मैंने बहुत संघर्ष किया है.  मैं बेशर्मी से जाकर ऑडिशन के लिए खड़ी होती और जब तक मेरा टेक नहीं लिया जाता तब तक नहीं जाती थी.  मैं बहुत जिद्दी थी और अब भी हूं. एक जमाने में एक्ट्रेसेस की सेल्फ लाइफ होती थी, उनके पास काम होता था, लेकिन अब ओटीटी आ गया है. शेफाली शाह हो या माधुरी दीक्षित नेने, इस उम्र में भी लोग उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं.  हालांकि अब एक्ट्रेस (Mrunal Thakur) एक पॉपुलर स्टार हैं. 

mrunal thakur songs mrunal thakur salary mrunal thakur family Jersey film mrunal thakur news jersey movie first poster mrunal thakur jersey Mrunal Thakur Viral Mrunal Thakur Mrunal Thakur Update mrunal thakur biography Jersey
      
Advertisment