एक्टर प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी को हुआ कोरोना, इलाज जारी

एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Uma Chopra) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं.

एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Uma Chopra) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
prem chopra uma chopra resized

Prem Chopra( Photo Credit : Social Media)

इस समय कोरोना फिर से अपने पैर पसारता हुआ नजर आ रहा है, जिसका असर बॉलीवुड में भी देखने को मिला है. एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Uma Chopra) कोरोना से संक्रमित (Corona Positive) हो गए हैं. एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Covid Positive) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. उनके फैंस इस खबर के आने के बाद काफी परेशान हो गए हैं.  एक्टर से पहले बॉलीवुड के कई सारे सितारें कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. एक्टर प्रेम चोपड़ा के फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं. हालांकि डाक्टर्स का कहना है कि प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Hospitalize) और उनकी पत्नी को एक या दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जाएगा. 

Advertisment

यह भी जानें -  इस चीज़ ने किया Salman Khan के करियर पर कब्ज़ा, अगर ये नहीं तो सलमान नहीं

आपको बता दें, करीना कपूर खान , एकता कपूर (Ekta Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham), डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) भी कोरोना के संक्रमण में आ चुके हैं. हालांकि बेबो को काफी दिन पहले हुआ था, जो अब ठीक भी हो चुका है. लेकिन एकता का अभी इलाज किया जा रहा है.

John Abraham Ekta Kapoor Prem Chopra Delnaaz Irani Corona Positive Actor Prem Chopra And His Wife Got Corona Treatment Continues Prem Chopra and Wife Uma Chopra Uma Chopra
      
Advertisment