New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/04/faraazkhandeath-95.jpg)
अभिनेता फराज खान का निधन( Photo Credit : फोटो- @punjabiworldcinema Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिनेता फराज खान का निधन( Photo Credit : फोटो- @punjabiworldcinema Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. इस बात की जानकारी पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने ट्विटर के जरिए शेयर की है. फराज खान (Faraaz Khan) बीते कई दिनों से बैंगलुरु के एक अस्पताल में ICU में भर्ती थे. फराज खान का न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज चल रहा था. बीते दिनों पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए फराज (Faraaz Khan) के इलाज के लिए चंदा इक्ट्ठा करने की लोगों से अपील की थी.
यह भी पढ़ें: Drugs Case: आज NCB के सामने पेश होंगी दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश
With a heavy heart I break the news that #FaraazKhan has left us for what I believe, is a better place.Gratitude to all for your help & good wishes when he needed it most.Please keep his family in your thoughts & prayers.The void he has left behind will be impossible to fill 🙏
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 4, 2020
#FaraazKhan
May 1970-Nov 2020
May your music always play across time and space 🙏💔 pic.twitter.com/Rw0SdkMym5— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) November 4, 2020
पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने फराज खान (Faraaz Khan) को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'दिल भरा हुआ है और इसके साथ मैं आप सभी को बुरी खबर दे रही हूं. फराज खान का निधन हो गया है... आप सभी ने जो मदद की उसके लिए शुक्रिया. आप सभी मदद के लिए आगे आए, जब फराज के परिवार को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. फराज के परिवार को दुआओं में याद रखें. जो जगह फराज ने दिल में खाली छोड़ दी है, वह कोई नहीं भर सकता.'
अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) 1990 के दशक में आई ‘फरेब’ और ‘मेहंदी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अभिनेता फराज खान (Faraaz Khan) बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता यूसुफ खान के बेटे थे. 14 अक्टूबर को फराज खान (Faraaz Khan) के ब्रेन इंफेक्शन से पीड़ित होने की खबर आई थी, जो उनकी छाती तक फैल गया था. उपचार के लिए उन्हें बेंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे थे.
Source : News Nation Bureau