बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने फिल्म 'हरामी' (Harami) का पहला लुक शेयर किया है. इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक साझा किया, जिसमें वह बिल्कुल नए अवतार में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में इमरान लंबे बाल, बढ़ी हुई दाढ़ी, आखों पर चश्मा गले में सोने की चेन पहने नजर आ रहे हैं.
Advertisment
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, 'हरामी फर्स्ट लुक.'
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का नया लुक देख उनके दोस्त एवं प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. अभिनेता सिद्धांत कपूर ने लिखा, 'लव इट इम्मी.' एक यूजर ने लिखा, 'लव दिस लुक.' 'हरामी' श्याम मदीराजू द्वारा लिखित और निर्देशित एक इंडो-अमेरिकन प्रोडक्शन है.
फिल्म को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2020 में मुख्य प्रतियोगिता खंड (न्यू होराइजन्स) का हिस्सा बनने के लिए भी चुना गया है. इस खबर के बारे में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने कहा, 'इस प्रोजेक्ट के लिए मुझे श्याम की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई. उन्होंने बारीकी से इसका डिटेल्स दिया था. श्याम और हरामी टीम को ढेरों बधाई, क्योंकि इसे बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2020 में चुना गया है.'