/newsnation/media/post_attachments/images/2021/04/18/arjun-rampal-12.jpg)
arjun rampal( Photo Credit : फोटो -@rampal72 Instagram)
देश में कोरोना वायरस (coronavirus) से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बॉलीवुड में भी ये खतरनाक वायरस (bollywood celebrities covid-19 positive) बड़ी तेजी के साथ फैल रहा है. अबतक कई बॉलीवुड सेलीब्रेटी इस वायरस के शिकार हो चुके हैं. अब एक्टर अर्जुन रामपाल (arjun rampal) भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन ने खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहाकि हम सब लोग मिलकर इस महामारी को हराएंगे. अपने पोस्ट में अर्जुन ने लिखा है कि मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मुझे कोरोना का कोई सिंप्टम नहीं है
ये भी पढ़ें-कोरोना के कारण लॉकडाउन का पालन कर रहे धर्मेंद्र, 'अपने 2' की शूटिंग टली
अर्जुन रामपाल ने शनिवार शाम को खुद के कोविड -19 पॉजिटिव होने की जानकारी दी. अपने पोस्ट में अर्जुन ने लिखा है कि मेरा कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. हालांकि मुझे कोरोना का कोई सिंप्टम नहीं है, मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. जरूर दवाएं भी ले ली हैं. जितने भी प्रोटोकॉल जरूरी हैं उनका पालन कर रहा हूं. जितने भी लोग पिछले दस दिन में मेरे संपर्क में आए हैं वो सभी जरूरी एहतियात बरतें. ये हमारे लिए बहुत डरावना वक्त है लेकिन अगर हम जागरुक हैं तो थोड़े ही दिन में इससे निजात पा जाएंगे. एक साथ मिलकर हम कोरोना को हरा देंगे.
सोनू सूद को भी हुआ कोरोना
अर्जुन रामपाल से पहले अभिनेता सोनू सूद भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं. पिछले साल कोरोनाकाल में लोगों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद भी अब इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं. सोनू ने ट्वीट कर अपने कोविड संकर्मित होने की जानकारी फैंस को दी है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने सारी सावधानियां बरतते हुए, खुद को क्वारनटीन कर लिया है.
ये भी पढ़ें-कार्तिक आर्यन के समर्थन में उतरीं कंगना रनौत, करण जौहर से बोलीं- सुशांत की तरह उसे लटकने पर मजबूर मत करो
सोनू ने ट्वीटर के जरिए अपने फैन्स को कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि 'नमस्कार दोस्तों, मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.' सोनू सूद ने अपनी सेहत की जानकारी देते हुए आगे लिखा कि 'चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा आपकी मुश्किलों को ठीक करने का. याद रहे कोई भी तकलीफ... मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा.'
HIGHLIGHTS
- अर्जुन ने सोशल मीडिया पर दी कोविड-19 संक्रमित होने की जानकारी
- अभिनेता सोनू सूद भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं
- कोरोना ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा सितारों को शिकार बनाया