लॉकडाउन में ऋचा चड्ढा से मिलने के लिए पुलिस की परमिशन लेना चाहते हैं अली फजल

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के कारण अपनी शादी को भी फिलहाल के लिए टाल दिया है

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के कारण अपनी शादी को भी फिलहाल के लिए टाल दिया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
richa chadha

अली फजल( Photo Credit : फोटो- Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और एक्टर अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों देश में हुए लॉकडाउन की वजह से मिल नहीं पा रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू के दौरान अली फजल ने बताया कि वो ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को काफी मिस कर रहे हैं. बता दें कि ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते खतरे के कारण अपनी शादी को भी फिलहाल के लिए टाल दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Viral Video: बादशाह के गाने 'गेंदा फूल' पर जैकलीन फर्नांडिस ने इस अंदाज में किया डांस

View this post on Instagram

Thank you @tiscaofficial for letting me lend my voice here Our times are very unreal. Yes this is our first pandemic. But within the dark shadows of this lockdown, lies the real pandemic and thats hate and abuse. How these infections spread across societies . Its a human trait gone wrong. Terribly. so many unheard voices and so many stories of agony at home. Today i take up their names because they suffer . I want to tell them i will try and understand that suffering. I will try and spread some love . I hope some of it goes their way and doesnt just remain a fad on instagram. #LockDownMeinLockUp Rising number of cases have put tremendous pressure on the resources of SNEHA, an NGO that has been fighting domestic violence since the past 20 years. They need to raise funds to raise resources to tackle domestic violence. You can choose to lend your voice by clicking on @snehamumbai_official , pick a name on their page, post your image with the name you've picked, and donate via the link in the bio of @snehamumbai_official I nominate @sarahjanedias @geetikavidya @satyajeetdubey @amyradastur93 to lend their voices and help out too #LockDownMeinLockUp #domesticviolence #Sneha #NGO #domesticviolenceawareness

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

इस इंटरव्यू में अली फजल (Ali Fazal) ने कहा कि ऐसे समय में अगर हम सही सावधानी बरतें, तो हम अपने करीबियों से मिल सकते हैं. मैं उनसे फोन पर बात करता हूं पर काश मैं उनसे जाकर मिल पाता. अली फजल (Ali Fazal) ने यह भी बताया कि अगर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) से मिलने के लिए उन्हें पुलिस की परमिशन लेगी पड़ेगी तो वह ये भी करेंगे.

यह भी पढ़ें: Viral Video: लॉकडाउन में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को याद आई दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड, दोनों में छिड़ी जंग

बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल (Ali Fazal) की शादी इस अप्रैल के महीने में होने वाली थी. लेकिन बाद में कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन को देखते हुए इनके प्रवक्ता ने एक ऑफिसियल बयान में कहा, 'वैश्विक महामारी कोविड-19 (Covid 19) के कारण मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए अली और ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने शादी को 2020 अंत तक स्थगित करने का फैसला किया है. वे सभी के स्वस्थ और सुरक्षित होने की कामना करते हैं और किसी भी कीमत पर यह नहीं चाहते कि उनके दोस्त, परिवार और शुभचिंतक किसी भी तरह इससे प्रभावित हों.' देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. यह आंकड़ा 60 हजार के भी पार पहुंच चुका है वहीं हजारों लोग इससे अपनी जान भी गवां चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

Ali Fazal Richa Chadha
      
Advertisment