दिग्गज हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर अक्षय कुमार ने जताया शोक

सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह दिवंगत खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Senior) के साथ नजर आ रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
akshay kumar

अक्षय कुमार( Photo Credit : फोटो- @Akshaykumar Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Senior) के निधन पर एक ट्वीट पोस्ट के माध्यम से अपना दुख व्यक्त किया और उनके अद्भुत व्यक्तित्व को याद किया. अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह दिवंगत खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर (Balbir Singh Senior) के साथ नजर आ रहे हैं.

Advertisment

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा, 'हॉकी दिग्गज के निधन की खबर दुखद हैशटैगबलबीरसिंहजी. अतीत में उनसे मिलने का सौभाग्य मिला था, बहुत ही अद्भुत व्यक्तित्व! उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.'

यह भी पढ़ें: संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त को उनकी 15वीं पुण्यतिथि पर किया याद, शेयर किया Video

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी पूर्व हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह (Balbir Singh) सीनियर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, पदमश्री बलबीर सिंह जी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए याद रखा जाएगा. उन्होंने देश को गौरवांवित किया और की उपलब्धियां लेकर आए. वह बिना किसी संदेह के शानदार हॉकी खिलाड़ी थे. वह एक कोच के तौर पर भी काफी सफल रहे. उनके निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं.'

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह पर लुटाया प्यार, Video हुआ वायरल

हॉकी दिग्गज को 8 मई को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव आया था. तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता, बलबीर सिंह सीनियर का आज सुबह मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया.

Source : IANS/News Nation Bureau

akshay-kumar balbir singh
      
Advertisment