'राजू चाचा' के डायरेक्टर और अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन

अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग संवेदना जता रहे हैं और मुश्किल समय में उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. बता दें कि अनिल देवगन (Anil Devgn) ने अपने भाई अजय के साथ कई फिल्मों में काम किया था

अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग संवेदना जता रहे हैं और मुश्किल समय में उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. बता दें कि अनिल देवगन (Anil Devgn) ने अपने भाई अजय के साथ कई फिल्मों में काम किया था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
anil devgn

अजय देवगन के भाई अनिल देवगन का निधन( Photo Credit : फोटो- @ajaydevgn Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) के भाई अनिल देवगन (Anil Devgn) का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ट्वीट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है. अजय देवगन (Ajay Devgn) ने लिखा, 'पिछली रात मैंने अपने भाई अनिल देवगन को खो दिया. उनके आसमिक निधन ने हमारे परिवार को तोड़कर रख दिया है. एडीएफएफ और मैं उनकी मौजूदगी को रोज मिस करूंगा. महामारी की वजह से, हम किसी पर्सनल प्रेयर मीट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: खान गैंग पर फिर बड़ा आरोप, हर शो में केवल बाबाओं का उड़ाया जाता है मजाक

अजय देवगन (Ajay Devgn) के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोग संवेदना जता रहे हैं और मुश्किल समय में उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं. बता दें कि अनिल देवगन (Anil Devgn) ने अपने भाई अजय के साथ कई फिल्मों में काम किया था. अनिल देवगन (Anil Devgn) ने फिल्म 'जीत', प्यार तो होना ही था और हिंदुस्तान की कसम में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. इसके बाद अनिल ने साल 2000 में बतौर डायरेक्टर अपनी पहली फिल्म 'राजू चाचा' बनाई थी.

Source : News Nation Bureau

Anil devgn Ajay Devgn
Advertisment