/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/01/thaan-liya-song-59.jpg)
अभिषेक बच्चन का इंस्पायरिंग सॉन्ग 'Thaan Liya' हुआ रिलीज( Photo Credit : फोटो- @bachchan Instagram)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) का गाना 'ठान लिया' (Thaan Liya) रिलीज हो चुका है. फिल्म से रिलीज हुए इस इंस्पिरेशनल गाने में जेल के अंदर अभिषेक बच्चन दसवीं की तैयारी करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के इस गाने में अभिषेक बच्चन की पत्नी बनीं निम्रत कौर भी नजर आ रही हैं जो अपने पति की सीएम की कुर्सी पर कब्जा कर लेती हैं. गाने में दिखाया जा रहा है कि एक तरफ अभिषेक जेल में पढ़ाई करते हैं तो वहीं उनकी पत्नी निम्रत कौर राजनीति के नए सबक सीख रही हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: Yuzvendra Chahal की पत्नी ने दिखाया शूटिंग से मैच तक का सफर
फिल्म के गाने के वीडियो को अभिषेक बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अभिषेक ने वीडियो के साथ लिखा, 'ऊंचे रहेंगे हमारे कद से हमारे इरादे!.' बता दें कि अभिषेक बच्चन की मां जया बच्चन ने अपने साथी सांसदों के लिए 'दसवी' की हाई-प्रोफाइल स्क्रीनिंग रखी. जिसके बाद महाराष्ट्र की सांसद रजनी पाटिल ने फिल्म की सराहना की और टीम को शुभकामनाएं दीं. फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अभिषेक और श्वेता बच्चन मौजूद थे. वहीं इससे पहले फिल्म को आगरा सेंट्रल जेल में दिखाया गया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ यामी गौतम और निम्रत कौर मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म 7 अप्रैल 2022 को जियो सिनेमा एंड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us