Shilpa Shetty ने फिल्म 'Nikamma' की रिलीज डेट से उठाया पर्दा

एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) की फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है

एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) की फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
nikamma release date

Shilpa Shetty ने Nikamma की रिलीज डेट से उठाया पर्दा( Photo Credit : फोटो- @theshilpashetty Instagram)

कोरोना काल के बाद एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पटरी पर आ रही है, एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ रही है. अब एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) की फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) की रिलीज डेट का ऐलान हुआ है. शब्बीर खान के डायरेक्शन में बनी 'निकम्मा' (Nikamma) 17 जून को स्क्रीन पर रिलीज होगी. फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी. शिल्पा ने रिलीज डेट के साथ इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फिल्म की कास्ट नजर आ रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif पति संग बिता रही हैं क्वालिटी टाइम, रोमांटिक Photo वायरल

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'अब इंतजार खतम और एंटरटेनमेंट शुरू! मैं अपने कैलेंडर चिह्नित करें दोस्तों 'निकम्मा' 17 जून 2022 को आपके नजदीकी थिएटर में रिलीज हो रही है.' 'हीरोपंती' जैसी सुपरहिट मसाला एंटरटेनर फिल्मों का निर्देशन कर चुके शब्बीर खान की इस फिल्म का दर्शकों को 2020 से इंतजार है. फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी मगर कोरोना के कारण इसकी रिलीज डेट को टाल दिया गया था. साल 1993 में फिल्म 'बाजीगर' (Baazigar) से डेब्यू करने वालीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) आखिरी बार फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीं. फिल्म को 2021 में ओटीटी पर रिलीज किया गया था.

shilpa shetty Nikamma Abhimanyu Dasani Abhimanyu Dasani film Nikamma release date shirley setia
Advertisment