New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/28/abhay-deol-shirtless-photo-43.jpg)
Abhay Deol Shirtless Photo( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Abhay Deol Shirtless Photo( Photo Credit : social media)
Abhay Deol Shirtless Photo: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) को कौन नहीं जानता. एक्टर कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी डे-टू-डे लाइफ के बारे में फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं.आज सुबह, अभय देओल ने अपने आईजी हैंडल पर कुछ मॉर्निंग फोटोज शेयर की हैं. कुछ तस्वीरों में, अभय बिना शर्ट के बिस्तर पर आराम से लेटे हुए हैं. अन्य तस्वीरों में वह बनियान पहने हुए और अजीब चेहरे बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभय ने कैप्शन में लिखा, "कुछ सुबहें बस होती हैं! काश मैं तुम्हारे बगल में जाग पाता."
अभय देओल के पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन
जबकि कुछ फैंस ने कहा कि वे काम पर हैं और ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, दूसरों को सरप्राइज हुआ कि स्टार दिन-ब-दिन कैसे बूढ़ा होता जा रहा है.
कुछ हफ्ते पहले, अभय देओल ने सुपरहिट क्लासिक फिल्म 'सोच ना था' की याद ताजा की थी, क्योंकि इसकी रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अभय देओल ने एक नोट लिखकर कहा कि फिल्म अभी भी कल की तरह लगती है.
कुछ हफ्ते पहले, अभय देओल ने सुपरहिट क्लासिक फिल्म 'सोच ना था' की याद ताजा की थी, क्योंकि इसकी रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अभय देओल ने एक नोट लिखकर कहा कि फिल्म अभी भी कल की तरह लगती है.
अभय देओल ने 'सोच ना था' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "आज ही के दिन, 19 साल पहले, मैंने फिल्म "सोचा ना था" से डेब्यू किया था. आज भी ऐसा लगता है जैसे यह कल की ही बात हो! यह काफी सीखने वाली बात है." वक्र- हम कितने मासूम और भोले थे. हालांकि मुझे खुशी है कि मैंने बाजार की मांगों के आगे घुटने नहीं टेके और विज्ञापन और पीआर के माध्यम से खुद को एक ब्रांड में शामिल नहीं किया, मैं चाहता हूं कि मैं थोड़ा और समझदार होता.'' उनके नोट में आगे लिखा है, "लेकिन मैं यहां हूं, 19 साल बाद भी, अभी भी फिल्में बना रहा हूं. मैं इससे अधिक आभारी नहीं हो सकता. और मैं अपने द्वारा चुने गए फिल्म विकल्पों के माध्यम से एक ब्रांड बन गया. मैंने अपनी पसंद की सफलताओं और असफलताओं का सामना खुद ही किया."
यह भी पढ़ें - Akshaye khanna Birthday:आखिर लाइमलाइट से दूर क्यों रहते हैं अक्षय खन्ना? जानें इन दिनों कहां हैं एक्टर
इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित, 'सोच ना था' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अरेंज मैरिज के लिए एक लड़की से मिलने के लिए मजबूर किया जाता है.