Abdu Rozik: सलमान के घर ​​'बर्गर' खाने पहुंचे अब्दु रोजिक, नेटीजन्स ने किया ट्रोल 

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक (Abdu Rojik) जबसे घर से बाहर आए हैं, उनके फैंस उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक (Abdu Rojik) जबसे घर से बाहर आए हैं, उनके फैंस उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
abdu rojik

Abdu Rozik( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक (Abdu Rojik) जबसे घर से बाहर आए हैं, उनके फैंस उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. अब्दु रोजिक की फैन फॉलोइंग काफी बड़ी है. छोटी उम्र में सिंगर बनने वाले तजाकिस्तान के अब्दु रोजिक ने बिग बॉस 16 से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. छोटा भाईजान के नाम से मशहूर अब्दु रोज़िक ने बिग बॉस के घर में अपनी क्यूटनेस से कई दिल जीत लिए थे. दुख की बात है कि पूर्व कार्य प्रतिबद्धताओं के कारण उन्हें फिनाले से चार हफ्ते पहले शो छोड़ना पड़ा था. इन सबके बीच आज यानी 23 फरवरी को सिंगर को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. उन्होंने खुलासा किया कि वह सलमान खान के घर उनके साथ बर्गीर उर्फ ​​'बर्गर' खाने जा रहे हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि, अब्दु रोज़िक का एक वीडियो इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सलमान खान के घर में एंचर करते देखा जा सकता है. ब्लैक रंग की टी-शर्ट और जींस के साथ एक फंकी ब्लैक जैकेट में डैपर दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी प्यारी मुस्कान के साथ पैपराजी का अभिवादन किया और खुलासा किया कि वह सलमान खान के साथ बर्गर खाने जा रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गौरतलब है कि, अब्दु रोज़िक का सलमान खान के घर जाना कई नेटिज़न्स को अच्छा नहीं लगा, साथ ही, उन्होंने उन्हें बाहरी व्यक्ति कहकर ट्रोल किया. एक यूजर ने लिखा, 'भगाओ इसे कोई अपने देश से..' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "साजिद का चमचा वह प्रियंका से ईर्ष्या करता है ..." फिर एक अन्य यूजर ने कहा, "छोटा बर्गर फिर से आ गया."

यह भी पढ़ें - Maanvi Gagroo Wedding: 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' फेम मानवी गगरू ने रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें 

अब्दु रोज़िक के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं.  

Entertainment News Bollywood News Salman Khan bigg-boss-16 news-nation bigg-boss bollywood Abdu Rozik news nation tv Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan abdu rozik trolled television news
      
Advertisment