Aamir Khan: इस दिन शादी के बंधन में बंधेगी आमिर खान की बेटी, डेट शेयर कर हुए भावुक 

Ira Khan Wedding Date: आमिर खान की बेटी इरा खान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी शादी की तारीख का खुलासा किया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Aamir Khan

Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)

Ira Khan Wedding Date: आमिर खान की बेटी इरा खान पिछले काफी समय से नुपुर शिखारे को डेट कर रही हैं. इरा और नुपुर की सगाई पिछले साल नवंबर में हुई थी और उनके सगाई समारोह में आमिर, इमरान खान, किरण राव, फातिमा सना शेख, मंसूर खान और कई अन्य लोग शामिल हुए थे. अब, आमिर खान ने खुलासा किया है कि उनकी बेटी जल्द ही नुपुर के साथ कब शादी के बंधन में बंधेगी. जहां अफवाहें थीं कि वह इस साल के अंत तक शादी करेंगी, वहीं अब यह खुलासा हुआ है कि शादी 2024 की शुरुआत में होगी. अपनी बेटी की शादी की तारीख का खुलासा करते हुए, आमिर ने कहा कि वह इस पर बहुत भावुक होने वाले हैं. 

Advertisment

इरा खान 3 जनवरी को नुपुर शिखारे से करेंगी शादी
मीडिया से बातचीत करते हुए आमिर खान ने खुलासा किया कि इरा खान 3 जनवरी 2024 को नुपुर शिखारे से शादी करेंगी. आमिर ने नुपुर की जमकर तारीफ की और कहा कि वह पहले से ही उनके लिए बेटे की तरह हैं. आमिर ने कहा "इरा 3 जनवरी को शादी कर रही है. उसने जो लड़का चुना है उसका नाम है - वैसे, उसका पेट नेम पोपेय द सेलर मैन है - वह एक ट्रेनर है, उसके पास पोपेय जैसे हथियार हैं लेकिन उसका नाम नूपुर है. वह एक प्यारा लड़का है. ” इसके बाद उन्होंने कहा कि जब इरा डिप्रेशन से जूझ रही थी तो नुपुर उसके साथ खड़े रहे और इमोशनली उसका सपोर्ट किया. आमिर ने कहा कि वह यह देखकर बहुत खुश हैं कि इरा और नुपुर एक साथ इतने खुश हैं और वे एक-दूसरे की देखभाल करते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_popeye)

आमिर खान ने माना कि इरा खान की शादी के दिन वह इमोशनल हो जाएंगे
आमिर ने कहा कि नूपुर एक अच्छा लड़का है और उसे पहले से ही ऐसा लगता है कि वह परिवार का हिस्सा है. आमिर ने कहा, "और उनकी मां, प्रीतम जी, वह शख्स हैं जो पहले से ही हमारे परिवार का हिस्सा हैं." फिर उन्होंने स्वीकार किया कि इरा की शादी के दिन वह बेहद भावुक होने वाले थे. “मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं भाई, उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं ये तो तय है. परिवार में चर्चा शुरू हो चुकी है कि 'आमिर को संभालना उस दिन' क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं." आमिर ने कहा, ''मैं न तो अपनी मुस्कान और न ही अपने आंसुओं पर काबू पा सकता हूं.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Popeye ⚓ (@nupur_popeye)

इरा आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा और नुपुर ने 2020 में डेटिंग शुरू की और 2021 में उन्होंने अपने रिश्ते को इंस्टा-ऑफिशियल बना दिया.

यह भी पढ़ें - Amitabh Bachchan Birthday: रात 12 बजे जलसा के बाहर लगी फैंस की भीड, बिग बी ने फैंस संग मनाया जन्मदिन

Reena Dutta Nupur Shikhare ira khan marriage Entertainment News in Hindi Aamir Khan Ira Khan wedding Ira khan ira khan nupur shikhare wedding
      
Advertisment