नवलगढ़ में प्रीतम प्यारे की शूटिंग करके मुंबई लौटे आमिर खान

नवलगढ़ व बगड़ में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म प्रीतम प्यारे की शूटिंग में हिस्सा लिया. इस फिल्म में आमिर खान एक गाने में और कुछ सीन्स में नजर आएंगे.

नवलगढ़ व बगड़ में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म प्रीतम प्यारे की शूटिंग में हिस्सा लिया. इस फिल्म में आमिर खान एक गाने में और कुछ सीन्स में नजर आएंगे.

author-image
Pradeep Singh
New Update
Amir Khan

आमिर खान, अभिनेता( Photo Credit : News Nation)

झुंझुनू : बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान एक हफ्ते की शूटिंग के बाद आज सुबह चार्टर प्लेन से वापस मुंबई लौट गए. इससे पहले उन्होंने नवलगढ़ व बगड़ में अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म प्रीतम प्यारे की शूटिंग में हिस्सा लिया. इस फिल्म में आमिर खान एक गाने में और कुछ सीन्स में नजर आएंगे. झुंझुनू हवाई पट्टी पर पहुंचे आमिर खान के साथ सेल्फी लेने वाले और उनके साथ फोटो खींचवाने की होड़ मची रही.आमिर खान ने अपने स्वभाव के अनुसार आज भी किसी को निराश नहीं किया और आराम से एक-एक कर अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई.

Advertisment

इस मौके पर पत्रकारों से भी उन्होंने बातचीत की. उन्होंने कहा कि राजस्थान उनके लिए शायद लक्की है.सरफरोश से लेकर आज तक उन्होंने जो भी फिल्में राजस्थान में शूट की है.वो सभी कामयाब हुई है. आप लोगों की दुआएं साथ रहती है. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि राजस्थान वे जब भी आते हैं. उन्हें काफी अच्छा लगता है.राजस्थान खूबसूरत है .यहां के लोग बड़े सपोर्टिव है. यहां पर इस बार भी हमारा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा.

यह भी पढ़े :मदर्स डे पर भावुक हुए खिलाड़ी कुमार, शेयर की अनदेखी तस्वीर

आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान प्रीतम प्यारे फिल्म बना रहे है. जिसकी शूटिंग नवलगढ़ और बगड़ में हुई थी.शुक्रवार को हफ्तेभर की शूटिंग के बाद पूरी टीम ने यहां से पैकअप कर लिया है और रात को ही रवाना हो गई.इस ​आमिर खान के साथ शूटिंग में संजय मिश्रा समेत अन्य कलाकार शामिल हुए.बगड़ में एक गाने के अलावा अस्पताल का सीन फिल्माया गया.इसके अलावा नवलगढ़ की कई लोकेशन्स पर शूटिंग हुई.

Rajasthan News Junaid Khan Aamir Khan returns to Mumbai Pritam Pyare Nawalgarh
Advertisment