/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/08/960x0-re-90.jpg)
Akshay Kumar ( Photo Credit : Social Media)
आज का दिन हर मां के लिए खास है. क्योंकि आज मदर्स डे (Mothers day 2022) है . ऐसे में हर कोई अपनी मां को किसी ना किसी तरीके से विश करते हुए नजर आ रहा है. तो भला बॉलीवुड के सितारे पीछे कैसे रहते? सभी सेलिब्रिटी अपनी - अपनी मां को खास अंदाज से सप्राइज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हीं में से एक खिलाड़ी कुमार हैं. उन्होंने इस खास मौके पर अपनी मां के साथ एक अनदेखी तस्वीर साझा की है, जिसमें वो अपनी मां को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
यह भी जानिए - मलाइका अरोड़ा ने बेटे अरहान से किया पुरानी बातों का जिक्र, सुनकर चौंके फैंस
वैसे तो ऐसा एक दिन नहीं जाता जब आपका ख्याल नहीं आता है, लेकिन आज सबके #MothersDay के फोटो देख कर बहुत याद आ रही है. Miss you Ma ❤️ pic.twitter.com/Au2yoH12eh
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 8, 2022
आपको बताते चलें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इस खूबसूरत तस्वीर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- वैसे तो एक दिन नहीं जाता जब आपका ख्याल नहीं आता है, लेकिन आज सबके मदर्स डे के फोटो देख कर बहुत याद आ रही है. मिस यू मां. एक्टर की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग रिट्वीट कर अपनी रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं एक्टर के निजी जिंदगी पर बात करें तो वो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव हैं. वो अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं.