आमिर खान और किरन राव फिर आए नजदीक

आमिर खान और किरन दिखे साथ जानें

आमिर खान और किरन दिखे साथ जानें

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
re amir

Aamir Khan ( Photo Credit : NEWS NATION)

आमिर खान और किरन राव ने हाल ही में अलग होने का फैसला लिया था . और अब दोनों के रास्तें हमेशा के लिए अलग हो गए है.भले ही किरन और आमिर का तलाक हो चुका है. लेकिन दोनों के बीच आपसी समझ काफी अच्छी है.जो कि अक्सर देखने को मिल ही जाती है.अभी हालही में कुछ समय पहले आमिर और किरन एक साथ शादी  में शामिल हुए थे. दोनों को साथ देखर कुछ लोग तो खुश हुए थे. लेकिन कुछ शॉक्ड. तलाक के बाद दोनों का इस तरह साथ दिखाई देना यह काफी चौकाने वाला था.खबरों की मानें तो दोनों फंक्शन में साथ काफी खुश नजर आ रहें थे. भले ही सबके लिए यह थोड़ा शॉकिंग था. लेकिन इन सब से बड़ा झटका तो सबको पहले मिल चुका था . जब दोनों ने अलग होने का फैसला किया था. आमिर खान और किरन राव ने तलाक की खबर साथ जारी की थी.बयान में दोनों ने यह साफ कर दिया था कि बेटे आजाद की परवरिश   मिलकर ही करेंगे.आपको बता दे कि आमिर और किरन बॉलीवुड के बेस्ट कपल में से एक थे. जब दोनों के बीच तलाक हुआ था हर किसी को यकीन करना मुश्किल हो रहा था. और अब शादी में साथ देखकर लोगो को हैरानी हो रही है. WELL हम आपको यह बतादें कि आमिर के काफी करीबी दोस्त ने उन्हें शादी का न्योता दिया था.लेकिन यह उम्मीद बिल्कुल भी नहीं की थी कि आमिर किरन संग शादी में पहुंच जाएंगे.हालांकि दोनों को साथ देखकर शॉक्ड होने के साथ -साथ लोग खुश भी बहुत हुए थे. बता दें कि आमिर के दोस्त बैंड्रा में रहते हैं.और दोनों के बीच परिवारिक संबध है.

यह भी जानें -शर्मिला टैगोर पोते जेह से आखिर क्यों ? नहीं मिल पाई

Advertisment

अगर आमिर की वर्कफ्रंट की बात करें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट' अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की शूटिंग में काफी बिजी है.और इस फिल्म को लेकर ही आमिर खूब ज्यादा सुर्खियां बटोर रहें . साथ ही लगातार चर्चा का विषय भी बने हुए हैं. फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.और इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहें है .इस फिल्म के लिए आमिर ने काफी मेहनत की है .आपको बतादें मिस्टर परफेक्शनिस्ट' सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते है. और अपनी पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े हुए रहते है.आमिर के चाहने वालों की लिस्ट भी काफी ज्यादा लंबी है.तभी तो एक पोस्ट पर लाखों - लाखों  लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हुई रहती है. 

Source : News Nation Bureau

Kiran Rao Aamir Khan Daughter Ira Khan Divorce
Advertisment