शर्मिला टैगोर पोते जेह से आखिर क्यों ? नहीं मिल पाई

शर्मिला टैगोर पोते जेह से आखिर क्यों ? नहीं मिल पाई

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
re sarmila

SharmilaTagore( Photo Credit : NEWS NATION)

करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अपनी सास शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)  के साथ बहुत कम ही नजर आती हैं. लेकिन इसके बावजूद सास बहू दोनों की बॉन्डिंग काफी ज्यादा अच्छी है.और उनकी यह बॉन्डिंग अक्सर देखने को भी मिल जाती है.WELL हम आपको बतादें कि कुछ समय पहले करीना कपूर के चैट शो में भी शर्मिला टैगोर नजर आई थी.दोनों एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रही थी.शो के दौरान यह साफ दिखाई पड़ रहा था. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शर्मिला टैगोर अपने पोते जेह से नहीं मिल पाई हैं.बतादें कि फरवरी में जेह का जन्म हुआ था. इन सब बातो से हटकर हम बात करें तो शर्मिला और बेबो एक दूसरे के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग  शेयर करती है . साथ दोनों किसी ना किसी मौके पर एक दूसरे की तारीफों के पूल बांधते हुए नजर आ जाती है.इसके साथ ही करीना कपूर ने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान सास के साथ बॉन्डिंग पर खुल कर बात की.जब शर्मिला टैगोर से जुड़े सवाल किये गए तो करीना कपूर ने कम शब्दों में सब कुछ कह दिया.सवालों के जवाब देने के दौरान बेबो थोड़ा घबरा भी रही थी .लेकिन फिर बाद में उन्होंने कहा कि मैं एक आइकॉन और लीजेन्ड्री जैसी दमदार शख्सियत के बारे में क्या कह ही सकती हूं.

Advertisment

यह भी जानें-      पति राज कुंद्रा के लिए शिल्पा ने Maa Vaishno से लगाई गुहार

बतादें कि करीना ने कहा सभी उन्हें मेरी सास के तौर पर जानते है.' लेकिन मैं खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब समझती हूं की वो मेरी सासू मां है. और हम सभी को उनपर बहुत ज्यादा गर्व होता है.करीना ने आगे कहा कि वो एक शानदार शख्सियत हैं.लंबे अरसे तक इंडस्ट्री पर उन्होंने काम किया है.इसके साथ वो इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थी. वो बहुत शांत रहने वाली है, और सबका ख्याल रखने वाली शख्सियत हैं. मैं खुद को काफी ज्यादा लकी मानती हूं कि मैं उनको इतने करीब से जानती हूं.बेबो बताती है कि शर्मिला टैगोर एक ऐसी पर्सनालिटी है जो हर समय अपने परिवार के लिए बच्चों और पोते-पोतियों के लिए एक ढाल की तरह मौजूद रहती हैं. इसके साथ ही वो अपनी बहू के साथ भी टाइम स्पेंड करती है. सभी सवाल के जवाब देते हुए बेबो ने जेह से ना मिलने वाले पर भी जवाब दिया और कहा कि, "मैरे दिल में उनके लिए बहुत इज्जत हैं, लेकिन कोरोना के कारण हम साथ वक्त नही गुजार पाए और यही कारण था जेह दादी से नही मिल पाया. आपको बता दे कि शर्मिला टैगोर भी हालहि में करीना कपूर की तारीफ करते हुए नजर आई थी. 

Source : News Nation Bureau

Kareena Kapoor SharmilaTagore NNBollywood
      
Advertisment