Aamir Khan Net Worth: फिल्मों से दूरी बनाने के बाद भी अरबों की संपत्ति के मालिक हैं आमिर खान, जानें नेटवर्थ

आमिर खान (Aamir Khan ) ने अपने लिए एक महंगा पोर्टफोलियो बनाया है, जो अभिनय से परे है. वो भारत और दुनिया भर में कुछ सबसे महंगी संपत्तियों के मालिक हैं. उनकी संपत्तियों के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
aamir khan 345

Aamir Khan( Photo Credit : Social Media)

Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan ) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है, क्योंकि वो अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं. हालांकि वो दोबारा फिल्मों में वापसी करेंगे, लेकिन कुछ समय के बाद. एक्टर नौ फिल्मफेयर अवॉर्ड, 4 नेशनल अवॉर्ड और 1 एएसीटीए अवॉर्ड सहित कई अवॉर्ड्स और सम्मान प्राप्त कर चुके हैं. सुपरस्टार ने अपने लिए एक महंगा पोर्टफोलियो बनाया है जो अभिनय से परे है. वो भारत और दुनिया भर में कुछ सबसे महंगी संपत्तियों के मालिक हैं. उनकी संपत्तियों के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. तो आइए एक नजर डालते हैं. 

Advertisment

यह भी जानें - Oscar 2023 : जैकलीन फर्नांडिस के लेटेस्ट लुक ने मचाया बवाल, देखें Viewing Party की तस्वीरें

आमिर खान का मुंबई वाला अपार्टमेंट -

अभिनेता के पास बांद्रा में समुद्र के सामने 5,000 वर्ग मीटर का एक बहुत बड़ा अपार्टमेंट है, जो दो मंजिलों का है. अपार्टमेंट में पार्टियों और क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए एक खुली जगह भी है, जो बेहद खूबसूरत है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इस घर की कीमत 60 करोड़ रुपये है.

पंचगनी फार्महाउस -

2013 में आमिर खान ने पंचगनी में 7 करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा था, जो 2 एकड़ में फैला हुआ है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिनेता ने संपत्ति के लिए 42 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. 

आमिर का बांद्रा वाला फ्लैट -

आमिर के पास मरीना में दो और बेला विस्टा, पल्ली हिल, बांद्रा में एक फ्लैट है. दोनों शहर के पॉश इलाकों में से एक हैं. एक्टर के पास बेवर्ली हिल्स में 75 करोड़ रुपये की संपत्ति भी है. खबरों के अनुसार, एक अभिनेता होने के अलावा, वह एक Angel Investor भी हैं, जिन्होंने फर्नीचर रेंटल स्टार्टअप में लगभग 2 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

आमिर का लग्जरी कार कलेक्शन -

आमिर खान के पास लग्जरी गाड़ियों का भी एक शानदार कलेक्शन है. रिपोर्ट्स की मानें तो, उनके पास लगभग 9 से 10 गाड़ियां हैं. जिसमें मर्सिडीज बेन्ज, रॉल्स रॉयस और फोर्ड जैसी महंगी कार का कलेक्शन शामिल है.

आमिर की नेट वर्थ -

सामने आई कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि आमिर खान के पास कुल 1592 करोड़ रुपये की संपत्ति है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है. 

 

aamir khan films Aamir Khan Aamir Khan update Aamir Khan net worth
      
Advertisment