/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/29/hostar-52.jpg)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होने जा रहे हैं 7 बड़ी फिल्में( Photo Credit : ट्वविटर Disney HotstarVIP)
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बरपा है. जिसकी वजह से लॉकडाउन किया गया था. हालांकि देश में अनलॉक की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन सिनेमाहॉल के खुलने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय ले लिया गया है..
डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर सात फिल्में रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत , वरुण धवन की फिल्में रिलीज होने जा रही है.
Lights. Camera. Announcement! Watch your favourite stars Live as they break the big news on bringing Bollywood straight to your homes!
https://t.co/qh4Z52TQMQ— Disney+HotstarVIP (@DisneyplusHSVIP) June 29, 2020
इसे भी पढ़ें: अडानी इलेक्ट्रिसिटी के खिलाफ तापसी ने खोला मोर्चा, ट्वीट कर कही ये बात
डिजनी हॉस्टार सात फिल्मों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट की सड़क 2, अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब, अजय देवगन की फिल्म भुर्ज द प्राइड, अभिषेक बच्चन की बिग बुल और वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन, स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत की दिल बेचारा और खुदा हाफिज शामिल है.
Sit back and enjoy Bollywood entertainment like never before! 7 biggest blockbusters are coming home to you with #DisneyPlusHotstarMultiplex! Which first day first show ki home delivery are you excited for the most? pic.twitter.com/s8IOlxI8qs
— Disney+HotstarVIP (@DisneyplusHSVIP) June 29, 2020
सबसे पहले स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देते हुए फिल्म 'दिल बेचारा' रिलीज की जाएगी. इसे कोई भी देख सकता है. इसके बाद जुलाई से अक्टूबर के बीच तमाम फिल्में रिलीज की जाएंगी.
Source : News Nation Bureau