'Lagaan' में ग्रेसी सिंह से पहले फाइनल हुआ था इस हीरोइन का नाम

15 जून साल 2001 में रिलीज हुए लगान (21 years of lagaan) ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lagaan 21 saal

'Lagaan' में ग्रेसी सिंह से पहले फाइनल हुआ था इस हीरोइन का नाम( Photo Credit : फोटो- @viralbhayani Instagram)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) के करियर में मील का पत्थर साबित हुई फिल्म 'लगान' (Lagaan) ने आज 21 साल पूरे कर लिए हैं. 15 जून साल 2001 में रिलीज हुए लगान ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. आज भी लोग परिवार के साथ बैठकर इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं. फिल्म की गिनती एवरग्रीन फिल्मों में होती है जिसे कभी भी देखो मन नहीं भरेगा. फिल्म के 21 साल पूरे होने की खुशी में आज आमिर खान ने अपने घर पर एक पार्टी रखी है जिसमें उन्होंने उन सभी को बुलाया है जो फिल्म का हिस्सा रहे थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sussanne Khan इस खास शख्स के साथ अमेरिका में इंजॉय कर रही हैं वेकेशन

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

इस फिल्म में एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने लीड रोल निभाया था. लेकिन क्या आपको पता है कि ग्रेसी सिंह (Gracy Singh) से पहले फिल्म के लीड रोल के लिए शमिता  शेट्टी  (Shamita Shetty) को अप्रोच किया गया था. जी हां, इस बात का खुलासा खुद शिल्पा ने नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha पर किया था. उन्होंने बताया था कि आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowarikar) की फिल्म लगान के लिए उनकी छोटी बहन शमिता को अप्रोच किया गया था. शमिता को इसी दौरान उनकी पहली फिल्म मोहब्बतें (Mohobbatein) का ऑफर भी मिला था. ऐसे में शमिता ने लगान में काम करने से मना कर दिया. जिसके बाद ये किरदार ग्रेसी सिंह को मिल गया. आमिर खान (Aamir Khan) के बारे में बात करें तो आने वाले समय में वह फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे.

lagaan Bollywood News in Hindi lagaan star cast 21 years of lagaan film lagaan Bollywood News bollywood news latest
      
Advertisment