/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/26/vidisa-sucide-68.jpg)
बंगाली एक्ट्रेस Bidisha De Majumdar ने किया सुसाइड( Photo Credit : फोटो- Twitter)
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आज एक शॉकिंग खबर आ रही है, फेमस एक्ट्रेस और मॉडल बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumdar) ने सुसाइड कर ली है. 21 वर्षीय बिदिशा डे मजूमदार अपने फ्लैट पर फंदे से लटकी पाई गई हैं. बिदिशा डे मजूमदार की आत्महत्या की खबर से सभी हैरान हैं. बिदिशा डे मजूमदार के अचानक निधन से बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है. बिदिशा किराये के फ्लैट पर नगर बाजार में अकेली रहती थीं. बिदिशा डे मजूमदार का शव बुधवार की शाम को फ्लैट पर पुलिस को फंदे से लटका मिला.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान को इस छोटे काम के लिए लेनी पड़ती है पत्नी गौरी से इजाजत
बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumdar) के फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस घर के अंदर गई. बिदिशा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, बिदिशा 4 महीने पहले ही इस नए फ्लैट में शिफ्ट हुई थीं. पुलिस को बिदिशा के घर से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की तफतीश में जुटी है. रिपोरट्स के मुताबिक, बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Majumdar) अपने बॉयफ्रेंड की वजह से बीते कुछ समय से डिप्रेशन में थीं.
यह भी पढ़ें: Varun Dhawan और कियारा आडवाणी ने भरी महफिल छुए करण जौहर के पैर