बॉलीवुड में होने वाला है 'भूतों' का राज, रिलीज होंगी ये 5 हॉरर फिल्में, नोट कर लें डेट

Bollywood Horror Films: बॉलीवुड में कॉमेडी, सस्पेंस देखकर अगर आपका मन भर गया है, तो जल्द ही 5 हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली हैं. चलिए जानते हैं, क्या है इन फिल्मों का नाम और कब रिलीज होंगी.

Bollywood Horror Films: बॉलीवुड में कॉमेडी, सस्पेंस देखकर अगर आपका मन भर गया है, तो जल्द ही 5 हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली हैं. चलिए जानते हैं, क्या है इन फिल्मों का नाम और कब रिलीज होंगी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bollywood horror

Bollywood Horror Films

Bollywood Horror Films: बीते साल बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंजा (Munjya) और स्त्री 2 (Stree 2) ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इन फिल्मों ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. ऐसे में साल 2024 में  बॉक्स ऑफिस पर भी हॉरर थ्रिलर का दबदबा रहा. वहीं, अब मेकर्स हॉरर फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं और जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 5 हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं, क्या है इन फिल्मों का नाम और कब रिलीज होंगी.

मां (Maa)

Advertisment

इस लिस्ट में पहला नाम एक्ट्रेस काजोल की फिल्म मां का है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक मां अपने बेटी को काली शक्तियों से बचाती है. ये फिल्म  28 जून 2025 को रिलीज होने वाली है.

थामा (Thama)

thama

फिल्म थामा एक खूनी और थ्रिलर हॉरर फिल्म होने वाली हैं. जिसमें पहली बार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी. ये फिल्म साल 2025 में दिवाली पर रिलीज होगी.

द राजा साब (The Raja Saab)

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) भी एक हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को मारुथि ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है, जो इसी साल 5 दिसंबर 2025 को रिलीज की जाएगी.

वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट (Vvan:Force of the Forest)

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं आई है. लेकिन ये एक हॉरर फिल्म होने वाली है, जो अगले साल 15 मई 2026 को रिलीज की जाएगी. 

भूत बंगला (Bhoot Bangla)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक  हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म में तब्बू और परेश रावल जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. ये फिल्म भी अगले साल  2 अप्रैल 2026 को रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें- किसी से की छेड़छाड़, तो किसी के साथ की शर्मनाक हरकत, इस दिग्गज एक्टर पर 9 महिलाओं ने लगाए आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi maa Horror Movies मनोरंजन न्यूज़ Thama Bollywood Horror Movie bhoot bangla
Advertisment