शादी के बाद ट्रेन में इंटीमेट होते ही दिया धोखा, फिर एक्ट्रेस ने ऐसे लिया बदला, हिंदू-मुस्लिम पर बनी है ये फिल्म

Bollywood Revange Movie: आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत लड़ाई के साथ होती है, फिर रोमांस भी देखने को मिलता है. लेकिन इसका क्लाइमेक्स आपको रूला देगा.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Ishqzaade

Bollywood Revange Movie

Bollywood Revange Movie: बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में आई हैं, जिनकी कहानी ने लोगो के दिलों पर एक अलग ही छाप छोड़ी है. वहीं, इन फिल्मों ने एक्टर-एक्ट्रेश के करियर को भी एक अलग पहचान दिलाई है. आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने हीरो और हीरोइन दोनों का करियर ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया था. फिल्म की कहानी में एक्टर एक्ट्रेस से शादी के बाद इंटीमेट होते ही छोड़ देता है फिर एक्ट्रेस उससे बदला लेती है. लेकिन फिल्म का क्लाइमेक्स आपको रूला देगा.

Advertisment

प्यार में धोखा देता है एक्टर

साल 2012 में आई फिल्म 'इशकजादे' में चौहान और  कुरैशी खानदान के बीच की लड़ाई दिखाई गई है. जिसमें कुरैशी खानदान की लड़की जोया ( परिणिति चोपड़ा) और चौहान खानदा का लड़का परमा (अर्जुन कपूर) को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. दोनों शादी कर लेते हैं और फिर ट्रेन में इंटीमेट भी हो जाते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब परमा जोया को बताता है कि ये सब उसने अपने परिवार को चुनाव जिताने के लिए किया था और उसे धोखा दे देता है. फिर जोया उससे बदला लेने के लिए जाती है. 

Ishqzaade (1)

रूला देगा फिल्म का क्लाइमेक्स

फिल्म में आगे देखने को मिलता है कि जोया परमा से बदला लेने के लिए जाती है, लेकिन फिर परमा की मां उसे रोक देती हैं और उसे अपनी बहू मानती है. फिर धीरे-धीरे एक्टर को एक्ट्रेस ले प्यार हो जाता है. लेकिन हिंदू-मुस्लिम होने की वजह से उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं होता. दोनों अपने प्यार के लिए खूब लड़ते हैं. फिर अंत में कुछ ऐसा होता है जो आपको हैरान कर देगा. दोनों एक-दूसरे को गोली मार देते हैं और प्यार के खातिर मर जाते हैं. ये मूवी आपको शुरूआत में जितना हंसाएगी अतना ही अंत में रूलाएगी.

Ishqzaade (2)

ये भी पढ़ें- खजाने के लालच में पार की हदें, जान की परवाह किए बिना मौत के कुएं में डाला हाथ, अंत कंपा देगा रूह
Ishqzaade Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Entertainment News bollywood film Arjun Kapoor Parineeti Chopra Bollywood News मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment