बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस ने की थी फर्स्ट KISS, 4 मिनट के लिप-लॉक ने बैन कर दी फिल्म

Bollywood First Kiss Film: करीब 92 साल पहले जब बॉलीवुज फिल्मों में किसिंग सीन को गलत माना जाता है. तब एक हसीना ने लिप-लॉक कर तहलका मचा दिया था.

Bollywood First Kiss Film: करीब 92 साल पहले जब बॉलीवुज फिल्मों में किसिंग सीन को गलत माना जाता है. तब एक हसीना ने लिप-लॉक कर तहलका मचा दिया था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
bollywood kiss

Bollywood First Kiss Film: आज के दौर में बॉलीवुड में लिप-लॉक और इंटीमेट सीन होना आम बात हो गई है. वहीं, ओटीटी पर क्रिएटिविटी को मिली छूट के बाद फिल्मों में बोल्ड सीन्स की भरमार देखने को मिलती हैं. लेकिन एक दौरा ऐसा भी था जब सेंसर बोर्ड फिल्मों से ऐसे सीन्स को हटा देता था. उस समय कहा जाता था कि इस चीज का लोगों पर बुरा असर पड़ेगा. उस समय तो एक्टर-एक्ट्रेस भी एक दूसरे से दूरियां बनाकर रखते थे. लेकिन इन सबके बावजूद भी एक फिल्म में एक एक्ट्रेस ने लिप-लॉक कर तहलका मचा दिया था. ये किस्सा करीब 92 साल पुरानी ह. चलिए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisment

एक्ट्रेस के लिप-लॉक से मचा बवाल

साल 1933 में आई फिल्म कर्मा में बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन फिल्माया गया था. इस फिल्म में एक्ट्रेस देविका रानी ने एक्टर हिमांशु राय के साथ 4 मिनट लंबा लिप-लॉक सीन दिया था. जिसके बाद फिल्म देखने वालों ने खूब बवाल मचाया था. किताब  द लॉन्गेस्ट किसः द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ देविका रानी में इस फिल्म का जिक्र किया गया है. जिसमें बताया गया है कि देविका रानी और हिमांशु राय असल जिंदगी में कपल थे और कुछ समय पहले ही दोनों की शादी हुई थी.

devika rani

फिल्म को किया गया बैन

इस फिल्म को लेकर तो विवाद हुआ ही, लेकिन एक्ट्रेस देविका रानी को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उस दौर में ऐसे किस सीन को समझना लोगों के लिए मुश्किल था  जिसके चलते फिल्म को बैन कर दिया गया था. इस वजह फिल्म सिनेमाघरों में चल नहीं पाई और फ्लॉप साबित हुई थी. 

ये भी पढ़ें-  कातिल ने चली ऐसी चाल, जाल में फंस गई CBI, ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म देख चकरा जाएगा माथा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Karma devika rani devika rani films bollywood kissing scene first kiss Bollywood First Kiss
      
Advertisment