कातिल ने चली ऐसी चाल, जाल में फंस गई CBI, बेहद डरावनी है ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म
Suspense Thriller Film: आज हम आपको 9 साल पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसकी कहानी सस्पेंस-थ्रिलर से इतनी ज्यादा भरी हैं कि लोग इसे ओटीटी पर खूब देख रहे हैं.
Suspense Thriller Film: Suspense Thriller Film: आज के समय में लोग थिएटरर्स स ज्यादा घर बैठ-बैठे ओटीटी पर फिल्में देखने पसंद करते हैं. अगर कोई फिल्म सिनेमा में रिलीज होती है तो लोग उसका ओटीटी पर आने का इंतजार करते हैं. लेकिन कोरोना महामारी से पहले ओटीटी का ज्यादा चलन नहीं था, ऐसे में कई फिल्में ऐसी होती थी, जो सिनेमा में आती थी और हिट नहीं हुई तो गुमनाम हो जाती थी. ऐसे में आज हम आपको 9 साल पुरानी एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो सिनेमा में भले ही ना चल पाई, लेकिन इसकी कहानी सस्पेंस-थ्रिलर से इतनी ज्यादा भरी हैं कि अब लोग इसे ओटीटी पर खूब देख रहे हैं. चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में.
Advertisment
क्या है फिल्म का नाम?
इस फिल्म का नाम है 'रहस्य' (Rahasya), जिसमें भर-भरके सस्पेंस है और ये थ्रिलर भी है. इस फिल्म की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड हैं. फिल्म की कहानी की शुरुआत होती हैं डॉक्टर की 18 साल की जवान लड़की आयशा की मौत से, जिससे हर कई हैरान रह जाता है कि आखिर कत्ल किसने किया है. पुलिस को शुरुआत में शक नौकर और फिर हेल्पर पर जाता है. क्योंकि नौकर घर से गायब होता है. लेकिन फिर जब सच सामने आता है तो सबके पैरों तले जमनी खिसक जाती है.
कातिल की जाल में फंसी CBI
मर्डर केस में चल रही पुलिस जांच में आयशा के पिता डॉक्टर सचिन महाजन पर जाता है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है. लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही होती है, कातिल अपनी चाल में सीबीआई को फंसा देता है. फिल्म में सीबीआई अफसर सुनील पारस्कर (केके मेनन) के पास जब केस पहुंचता है तब जाकर सच्चाई सामने आती है. फिल्म की कहानी उसके नाम की तरह रहस्य ही है. अगर आपको भी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म देखना पसंद है ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.