बॉलीवुड की वो फिल्म, जिसका ट्रेलर दूरदर्शन पर किया गया था रिलीज, 14 बड़े दिग्गज स्टार्स ने किया था कैमियो

Bollywood Blockbuster Movie: इस खबर में हम आपको एक ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसे राज कपूर की सबसे चर्चित फिल्मों में भी गिना जाता है, इसमें 14 मुख्य कलाकारों ने लीड और सपोर्टिंग रोल निभाए थे.

Bollywood Blockbuster Movie: इस खबर में हम आपको एक ऐसी मल्टीस्टारर फिल्म के बारे में बताने वाले हैं, जिसे राज कपूर की सबसे चर्चित फिल्मों में भी गिना जाता है, इसमें 14 मुख्य कलाकारों ने लीड और सपोर्टिंग रोल निभाए थे.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollywood film whose trailer was released on Doordarshan 14 big stars did cameo

Bollywood Blockbuster Movie

Bollywood Blockbuster Movies: 1981 में रिलीज हुई मनमोहन देसाई निर्देशित फिल्म ‘नसीब’ न सिर्फ उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी, बल्कि कई मायनों में ऐतिहासिक भी साबित हुई. जी हां, इस मल्टीस्टारर फिल्म को राज कपूर की सबसे चर्चित फिल्मों में भी गिना जाता है, जिसमें 14 मुख्य कलाकारों ने लीड और सपोर्टिंग रोल निभाए थे. लेकिन फिल्म को खास बना दिया इसके एक गाने ‘जॉनी जनार्दन, तर रम पम पम’ ने, जिसमें भारतीय सिनेमा के 14 दिग्गज सुपरस्टार्स ने कैमियो किया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल ने बताते हैं. 

Advertisment

ये वो इतिहास बना देने वाला गाना

आपको बता दें कि इस गाने में राज कपूर, रणधीर कपूर, धर्मेंद्र, शक्ति कपूर, राकेश रोशन, दीपक पराशर, प्रेम चोपड़ा, रंजीता, माला सिन्हा, शर्मिला टैगोर, सिमी ग्रेवाल समेत कई सितारे नजर आए. ये एक तरह से बॉलीवुड के स्वर्ण युग का सेलिब्रेशन था, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा. वहीं आईएमडीबी के अनुसार, 'नसीब' हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसका ट्रेलर दूरदर्शन पर रिलीज किया गया था. उस दौर में ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी गई थी, क्योंकि टीवी पर फिल्मों के प्रचार की ये शुरुआत थी.

शानदार कमाई और सफलता

रिलीज के बाद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और ये उस समय 1 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली चुनिंदा 13 फिल्मों में शुमार हो गई. इसे ऑल टाइम हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल किया गया. फिल्म की कहानी कादर खान ने लिखी थी, जो उस समय के बड़े स्क्रीन राइटर में गिने जाते थे.

ये थी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट 

बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, रीना रॉय, किम, प्राण, कादर खान और अमजद खान जैसे सुपरस्टार्स भी शामिल थे. वहीं दिलचस्प बात ये है कि यह अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की आखिरी फिल्म थी जिसमें दोनों ने साथ काम किया. बाद में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की देरी से आने की आदत पसंद नहीं थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई और वो फिर किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Amitabh Bachchan latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें bollywood movies Bollywood Blockbuster Movies Naseeb Film
      
Advertisment