Bollywood Blockbuster Movies: 1981 में रिलीज हुई मनमोहन देसाई निर्देशित फिल्म ‘नसीब’ न सिर्फ उस दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी, बल्कि कई मायनों में ऐतिहासिक भी साबित हुई. जी हां, इस मल्टीस्टारर फिल्म को राज कपूर की सबसे चर्चित फिल्मों में भी गिना जाता है, जिसमें 14 मुख्य कलाकारों ने लीड और सपोर्टिंग रोल निभाए थे. लेकिन फिल्म को खास बना दिया इसके एक गाने ‘जॉनी जनार्दन, तर रम पम पम’ ने, जिसमें भारतीय सिनेमा के 14 दिग्गज सुपरस्टार्स ने कैमियो किया. तो चलिए हम आपको इसके बारे में डिटेल ने बताते हैं.
ये वो इतिहास बना देने वाला गाना
आपको बता दें कि इस गाने में राज कपूर, रणधीर कपूर, धर्मेंद्र, शक्ति कपूर, राकेश रोशन, दीपक पराशर, प्रेम चोपड़ा, रंजीता, माला सिन्हा, शर्मिला टैगोर, सिमी ग्रेवाल समेत कई सितारे नजर आए. ये एक तरह से बॉलीवुड के स्वर्ण युग का सेलिब्रेशन था, जिसे दर्शकों ने भरपूर सराहा. वहीं आईएमडीबी के अनुसार, 'नसीब' हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म थी जिसका ट्रेलर दूरदर्शन पर रिलीज किया गया था. उस दौर में ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी गई थी, क्योंकि टीवी पर फिल्मों के प्रचार की ये शुरुआत थी.
शानदार कमाई और सफलता
रिलीज के बाद फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और ये उस समय 1 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली चुनिंदा 13 फिल्मों में शुमार हो गई. इसे ऑल टाइम हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल किया गया. फिल्म की कहानी कादर खान ने लिखी थी, जो उस समय के बड़े स्क्रीन राइटर में गिने जाते थे.
ये थी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट
बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, रीना रॉय, किम, प्राण, कादर खान और अमजद खान जैसे सुपरस्टार्स भी शामिल थे. वहीं दिलचस्प बात ये है कि यह अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की आखिरी फिल्म थी जिसमें दोनों ने साथ काम किया. बाद में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा की देरी से आने की आदत पसंद नहीं थी, जिसकी वजह से दोनों के बीच दूरी आ गई और वो फिर किसी फिल्म में साथ नहीं दिखे.
ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत