आलिया-रणबीर के किचन में कैसे बनता है खाना, पर्सनल शेफ ने लजीज डिशेज बनाते हुए वीडियो किया शेयर

Ranbir-Alia's kitchen video viral: रणबीर-आलिया के किचन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पर्सनल शेफ एक से बढ़कर एक लजीज डिशेज तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं.

Ranbir-Alia's kitchen video viral: रणबीर-आलिया के किचन का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उनके पर्सनल शेफ एक से बढ़कर एक लजीज डिशेज तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-16-Dec-2024-11-34-AM-308

Ranbir-Alia's kitchen video viral: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia Bhatt) बाॅलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं. लोग दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. कपल आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कभी अपने फिल्मों को लेकर तो कभी अपने लग्जरी लाइफ स्टाइल को लेकर दोनों हमेशा खबरों में बने ही रहते हैं. इस वक्त कपल के चर्चा में आने की वजह उनका वायरल किचन वीडियो है.   

Advertisment

काफी बड़ा है रणबीर-आलिया का किचन

जी हां, हाल ही में रणबीर-आलिया के किचन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके किचन की खूबसूरत झलक देखने को मिल रही है. इसके साथ ही वीडियो में उनके शेफ एक से बढ़कर एक लजीज डिशेज तैयार करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि आलिया और रणबीर का किचन कितना बड़ा और शानदार नजर आ रहा है. 

किचन में लगी है फैमिली फोटो

वहीं वीडियो में उनके किचन में रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए जरूर आइटम के अलावा काफी चीजें देखने को मिली. किचन में दोनों ने अपनी बेटी राहा के साथ की एक हैंड मेड तस्वीर लगाई हुई है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. वहीं उनके फ्रिज में एनिमेटेड जानवरों के मैग्नेट लगे हुए हैं. किचन में खूब सारी रोशनी है, क्योंकि एक साइड बड़ी सी खिड़की है.

कपल के लिए बनते हैं कई तरह के लजीज डिशेज

रणबीर-आलिया के किचन में सेंट्रलाइज्ड एसी और स्टोव हुड भी है. शेफ ने कई तरह के पकवान बनाए और उनकी झलक भी दिखाई, जो काफी लजीज दिख रहे हैं. आलिया रणबीर के खानपान में वेज, नॉन वेज, देसी से लेकर विदेशी डिशेज तक शामिल है. बता दें कि आलिया और रणबीर के खानपान की पसंद एक दूसरे से थोड़ी अलग है. इसलिए कपल के घर देसी विदेशी से लेकर दुनिया भर की अलग अलग क्यूजिन्स बनती रहती है. इस लिस्ट में सूप, ऑमलेट, पनीर रोटी, कैलामारी जैसी डिशेज भी शामिल है.

जल्द नए घर में होंगे शिफ्ट

गौरतलब है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों पाली हिल में एक अपार्टमेंट में रहते हैं और जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. उनके नए घर का निर्माण कार्य पिछले कुछ समय से चल रहा है.  दोनों अक्सर अपनी बेटी के साथ वहां जाते हैं और काम का जायजा लेते हैं.

ये भी पढ़ें- सैफ की रणबीर कपूर से हुई कहासुनी? गुस्से में जोड़ लिए हाथ, जीजा-साले के बीच दिखी तनातनी

Entertainment News in Hindi Viral Video Bollywood News Ranbir Kapoor Alia Bhatt latest-news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज Alia bhatt raha kapoor Kapoor family alia bhatt ranbir kapoor kitchen alia ranbir raha
      
Advertisment