Bollywood Celebrities New Year Celebration: नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी हैं और हर किसी ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने नया साल धूमधाम से मनाया. किसी ने फैमिली के साथ, किसी ने अपने पार्टनर तो कोई विदेश ट्रिप पर निकल पड़ा. श्रद्धा कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक किसने कैसे अपने नए साल का स्वागत किया. चलिए देखते हैं इनकी तस्वीरें.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
श्रद्धा कपूर ने न्यू ईयर ईव अपनी कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज में एक्ट्रेस ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम में नजर आईं और उन्होंने चश्मा पहना था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'सच और झूठ? मैं आज 11 बजे सो जाऊंगी.
सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ ऑस्ट्रेलिया में नए साल का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो फायरवर्क्स एंजॉय करती दिखीं और वीडियो पर हैप्पी न्यू ईयर भी चिल्ला रही थी.
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
करीना कपूर ने भी अपने बच्चों और पति सैफ अली खान के साथ स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट किया. करीना क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक अपने परिवार के साथ वेकेशन एंजॉय कर रही है और सोशल मीडिया पर खूब तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं.
अजय देवगन-काजोल (Ajay Devgn-Kajol)
एक्ट्रेस काजोल ने अपने परिवार के साथ नया साल का स्वाहत किया. एक्ट्रेस ने बेटे युग, पति अजय और अपनी मां के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की.हालांकि इस दौरान उनकी बेटी निसा देवगन नजर नहीं आई.
आलिया-रणबीर (Alia-Ranbir Kapoor)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी अपना नया साल परिवार के साथ मनाया. उनके साथ नीतू कपूर, रिद्धिमा, सोनी राजदान, वहीं राहा कपूर भी नजर आईं.
ये भी पढ़ें- न्यू ईयर सेलिब्रेशन में मम्मी को छोड़ पापा के गले लगी नजर आईं राहा, करीना और करिश्मा नहीं आई नजर