सलमान खान संग हुई दुश्मनी, बॉलीवुड से हुए बायकॉट, फिर भी 1200 करोड़ के मालिक हैं ये एक्टर

Bollywood Actor Net Worth: आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका करियर भले ही सही नही रहा हो, लेकिन उन्होंने नटवर्थ में बड़े-बड़े एक्टर्स को पीछे कर दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.

Bollywood Actor Net Worth: आज हम जिस एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनका करियर भले ही सही नही रहा हो, लेकिन उन्होंने नटवर्थ में बड़े-बड़े एक्टर्स को पीछे कर दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.

author-image
Sezal Thakur
New Update
vivek oberoi (3)

vivek oberoi

Bollywood Actor Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना काफी ज्यादा मुश्किल है. एक फिल्म कलाकार को ऊंचाईयों तक पहुंचा सकती है और एक गलती उनका करियर बर्बाद भी कर सकती है. आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं जो कभी बॉलीवुड के सुपरस्टार बन सकत थे, वो फिल्मी परिवार से भी आते हैं. लेकिन सलमान खान (Salman Khan) संग उनकी दुश्मनी ने उनका करियर बर्बाद कर दिया. लेकिन इसके बावजूद भी ये एक्टर आज करोड़ों का मिलाक हैं और इसने कमाई में बड़े-बड़े एक्टर्स को पीछे कर दिया है. चलिए जानते हैं कौन है ये एक्टर.

Advertisment

करोड़ों का मालिक है ये फ्लॉप एक्टर

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) हैं, जिन्होंने साल 2002 में फिल्म 'कंपनी' से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 30 फिल्मों में काम किया, जिनमें से लगभग 20 तो फ्लॉप रहीं. वहीं जब वो अपने करियर के पिक पर थे तो वो ऐश्वर्या को डेट कर रहे थे, जिसकी वजह से सलमान संग उनका पंगा हुआ और उन्होंने बॉलीवुड से बायकॉट कर दिया गया. लेकिन जिंदगी में इतने उतार-चढ़ावों का सामना करने के बावजूद भी विवेक की नेटवर्थ (Vivek Oberoi Networth) 1200 करोड़ है. एक्टर ने इस मामले में रणबीर कपूर और अल्लू अर्जुन को पीछे छोड़ दिया है, जिनकी नेटवर्थ 359 कोरड़ और 460 करोड़ है.

कहां से कमाई करते हैं एक्टर

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि एक्टर कहां से कमाई करते हैं, तो आपको बता दें कि विवेक ने फिल्मी करियर में डाउन फॉल देखा लेकिन उन्होंने ऑन्ट्रेप्रेन्योर बनकर सफलता हासिल की. एक्टर ने कर्मा इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक एक रियल एस्टेट कंपनी की स्थापना की. इसके अलावा, उन्होंने एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म मेगा एंटरटेनमेंट की भी शुरुआत की जो रस अल खैमा (UAE) में स्थित 2,300 करोड़ रुपए का एक वेंचर है. मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो एक्टर कई स्टार्टअप कंपनियों के निवेशक हैं. 

ये भी पढ़ें- आर माधवन पर फीदा लड़कियां, पत्नी हुई इन्सिक्योर, जानें एक्टर ने टूटती शादी को कैसे संभाला?
ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने अपनी इस चीज की लगाई बोली, लोगों ने पूछा- 'EMI पर मिलेगी क्या...'
Salman Khan Vivek Oberoi vivek oberoi Update Vivek Oberoi films Vivek Oberoi news vivek oberoi movies vivek oberoi and salman khan fight actor vivek oberoi vivek oberoi car collection vivek oberoi net worth
      
Advertisment