Urfi Javed ने अपनी इस चीज की लगाई बोली, लोगों ने पूछा- 'EMI पर मिलेगी क्या'

Urfi Javed: उर्फी जावेद एक बार फिर छाई हुई हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक चीज की बोली लगाई है. जिसके बाद लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Uorfi Javed (5)

Urfi Javed

Urfi Javed: सोशल मीडिया की कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. अपने अतरंगी आउटफिट और ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. कुछ समय  पहले एक्ट्रेस की पहली वेब सीरीज  फॉलो कर लो यार अमेजन प्राइम वीडियो  पर स्ट्रीम की गई थी, जिसमें उन्होंने अपनी रियल लाइफ को दिखाया था. इसके बाद से उर्फ की चर्चा और भी ज्यादा होने लग गई. वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर छाई हुई हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी एक चीज की बोली लगाई है. जिसके बाद लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. 

Advertisment

उर्फी ने अपनी इस चीज की लगाई बोली

दरअसल, उर्फी ने कुछ महीनों पहले अपने एक गाउन से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. उनके  3D गाउन ने रेड कार्पेट पर खूब जलवा बिखेरा था. वहीं, अब एक्ट्रेस ने अपने इस गाउन की बोली लगाई है. इंस्टाग्राम पर उर्फी ने फोटो शेयर कर लिखा है कि वो इस ड्रेस को बेचना चाहती है. एक्ट्रेस ने जो इसकी कीमत रखी है, उसे जानकर तो लोगों के पैरों तले जमीन ही खिसक गई है. उर्फी ने कैप्शन में लिखा- 'हेलो मेरे प्यारो, मैंने अपनी बटरफ्लाई ड्रेस बेचने का फैसला किया है जिसे सभी ने बहुत पसंद किया था. इसकी कीमत मात्र  3 करोड़ 66 लाख 99 हजार रुपये है, इच्छुक लोग कृपया DM करें.' अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.

लोगों ने उर्फी से किए ऐसे-ऐसे सवाल

उर्फी के पोस्ट पर लोग उनसे ड्रेस को लेकर सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'EMI पर मिलेगी क्या. मैं इंटरेस्ट भर दूंगा.' वहीं, दूसरे ने निकला- 'ठीक-ठीक लगा लो बहन', तीसरे ने लिखा- 'मोल-भाव हो सकता है क्या.' बता दें, एक्ट्रेस की इस ड्रेस में ग्रीन पत्तियों के येलो प्लावर लगे हुए है, जो ड्रेस में टीजिंग फैक्टर एड करते हुए नजर आए. जब उर्फी इस गाउन में पैप्स के सामने आई थी तो उन्होंने एक ताली बजाई थी और  ड्रेस से तितलियां और फूल उड़ते नजर आए थे. बता दें, एक्ट्रेस के इस गाउन को श्वेता गुरमीत कौर और सौरभ सिंह रावत ने डिजाइन किया है.

ये भी पढ़ें- जान्हवी कपूर के दोस्त ने लीक कर दी एक्ट्रेस की प्राइवेट फोटोज, हसीना की हालत देख हक्के-बक्के रह गए लोग

Uorfi javed Face uorfi Javed Controversy uorfi javed uorfi javed outfit urfi javed urfi javed backless Uorfi Javed weird dress uorfi javed photo Uorfi Javed social media Uorfi Javed weird fashion latest urfi javed news uorfi javed video uorfi javed news
      
Advertisment