पत्नी ने घर-घर जाकर बेचा कंडोम, पति के सामने ऐसे खुला राज, जागरूकता का मैसेज देती है ये फिल्म

Bollywood Awareness: एक महिला घर-घर जाकर कंडोम बेचने का काम करती हैं. लेकिन जब उसके पति और ससुराल वालों को इस बारे में पता चलता है तो फिर क्या होता है. ये जानने के लिए पढ़ें पूरा लेख.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Janhit Mai Jaari (1)

Bollywood Awareness Movie

Bollywood Awareness Movie: बॉलीवुड में क्राइम, सस्पेंस, हॉरर, रोमांस से लेकर कॉमेडी तक कई ऐसी फिल्में बनाई जाती हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करती हैं. लेकिन इसके अलावा कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जिसके बारे में लोग बात करने से भी कतराते हैं. हमारे देश में कुछ ऐसे मुद्दें भी हैं जिनके पर बदलान लाने की जरूरत है. इसलिए कुछ एक्टर्स सोशल टैब्यू पर फिल्म बनाते हैं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं. जिसमें एक महिला घर-घर जाकर कंडोम बेचने का काम करती हैं और कैसे समाज और खुद के घर वालों की सोच को बदलती हैं.

Advertisment

घर-घर जाकर बेचा कंडोम

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो है नुसरत भरूचा  (Nushrratt Bharuccha) की  ‘जनहित में जारी’ (Janhit Mein Jaari), जिसमें एक्ट्रेस ने  मनोकामना त्रिपाठी का किरदार निभाया है. मनोकामना कंडोम की कंपनी में काम करती है और घर-घर जाकर कंडोम बेचती है. इसके बाद उसकी शादी हो जाती है, लेकिन वो अपने पति और ससुराल वालों को ये बात नहीं बताती है. मनोकामना किसी ना किसी तरीके के घर वालों को इस बारे में जागरूक करने की कोशिश करती है. फिर जब एक दिन उनका ये राज खुलता है तो बवाल मच जाता है.

टूटने की कगार में पहुंची शादी

फिल्म की कहानी में आगे देखने को मिलता है कि मनोकामना का राज खुलते ही उसका पति के रिश्ता भी खराब होने लगता है वहीं, ससुराल वालें भी खूब ताने देते हैं. फिर वो हर किसी को सोशल अवेयरनेस का पाठ पढ़ाती हैं. इस फिल्म में सोशल स्टिग्मा को तोड़ते हुए दिखाया गया है. ये फिल्म आपको खूब हंसाएगी भी और साथ ही सीख देगी जो बहुत ही जरूरी है. फिल्म में महिलाओं के अबॉर्शन जैसे विषय को काफी गंभीरता से दिखाया गया है. अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी हैं तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- उर्वशी रौतेला ने सरेआम स्टेज पर कर दी ऐसी हरकत, चौंक गए फैंस, बोले- 'इस बेचारी का...'

Nushrratt Bharuccha Bollywood News in Hindi nushrat bharucha film Condom Entertainment News in Hindi Nushrat Bharucha Janhit Mein Jaari Film latest news in Hindi Janhit Mein Jaari
      
Advertisment