Bollywood Actress Trapped: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बाहर से जितनी ज्यादा चका-चौंध नजर आती है, अंदर से वहां उतनी ही ज्यादा स्ट्रग्ल देखने को मिलता है. कई एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच का शिकार होती है. ऊंचाईयों पर पहुंचने के लिए कलाकारों को मजबूर किया जाता है. वहीं, कई मशहूर एक्ट्रेसेस तो ऐसी है जिनका नाम वेश्यावृत्ति के धंधे में आया और उन्हें इसके लिए जेल भी जाना पड़ गया. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है.
श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad)
पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट रही एक्ट्रेस श्वेता बसु का नाम वेश्यावृत्ति में सामने आया था. एक्ट्रेस को इसके लिए गिरफतार किया गया था. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने बताया था कि वो किसी हैदराबाद में एक होटल में ठहरी थी, जहां उनके रहने कि व्यवस्था अवॉर्ड शो के आयोजकों ने कराई थी. उन्हें नहीं पता चला कि वो पुलिस कहा से आई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो विक्टिम बन गई.
नीतू अग्रवाल (Neetu Aggarwal)
तेलुगू फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल का नाम देह व्यापार मामले में सामने आया था. एक्ट्रेस को आंध्र प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ दी और वो एक तरह से लाइमलाइट से गायब हो गई.
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/lWLMjnHX5g4f2fciLk4R.jpg)
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra)
अपनी बोल्ड अदाओं के लिए फेसम शर्लिन चोपड़ा का नाम भी वेश्यावृत्ति में सामने आ चुका है. दरअसल, इसका खुलासा शर्लिन चोपड़ा ने खुद किया था कि जब वह आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं, तब वह वेश्यावृत्ति में शामिल थीं. हालांकि लोगों का कहना था कि एक्ट्रेस ने ये सब कुछ पब्लिसिटी स्टंट के लिए किया था.
एक्ट्रेस विमी (Vimmi)
60-70 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं विमी का नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. एक्ट्रेस भले ही आज इस दुनिया में नहीं है, लेकिन वो भी वेश्यावृत्ति का शिकार हो चुकी है. दरअसल, एक्ट्रेस का उनके पति से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह प्रोड्यूसर जॉली के करीब थी. लेकिन जॉली की संगत में एक्ट्रेस को शराब की लत लग गई और फिर वो वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस गई. लेकिन एक्ट्रेस का लीवर खराब हो गया और 34 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
/newsnation/media/media_files/2024/12/21/R6pbga7C3Y44Qis66UvN.jpg)
ये भी पढ़ें- विवेक-सृजना की लव स्टोरी ने लोगों को याद दिलाई, 'कल हो ना हो' के अमन-नैना की कहानी, जानलेवा बीमारी ने किया लव-बर्ड्स को दूर