हर किसी पर आसानी से भरोसा कर लेती है ये एक्ट्रेस, 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर कही ये बात

Bollywood Actress on One Night Stand: बॉलीवुड की इस हसीना ने 38 की उम्र में अभी तक शादी ना करने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर क्या कहा, चलिए जानते हैं.

Bollywood Actress on One Night Stand: बॉलीवुड की इस हसीना ने 38 की उम्र में अभी तक शादी ना करने के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर क्या कहा, चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Zareen Khan

Zareen Khan Photograph: (Instagram)

Bollywood Actress on One Night Stand: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं, जिन्होंने 30-35 की उम्र में शादी की है. वहीं, कुछ ऐसी भी है जो 40 की उम्र पार कर गई है और उन्होंने शादी नहीं की है. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो 38 की उम्र में कुंवारी है और अपनी लाइफ में सिंगल खुश हैं. ये और कोई नहीं  फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान (Zareen Khan) हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पर्सनल और लव लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने शादी को लेकर अपने विचार भी रखें.

शादी के बारे में क्या सोचती हैं जरीन? 

Advertisment

फरीदून शहरयार संग बातचीत में जरीन खान ने शादी को लेकर कहा- 'समाज ने ये उम्र तय कि है कि कब पढ़ाई करनी है, कब डिग्री हासिल करनी है, कब शादी और कब बच्चा करना है. ये पहले के जमाने में होता था, जब महिलाएं मर्दो पर निर्भर होती थी. हालांकि ये उस समय ठीक था क्योंकि इस तरह से जिंदगी चलती थी. लेकिन अब महिलाएं खुद काम करती है. उनकी अपनी देखभाल करने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं होती है.' वहीं इन दिनों तलाक को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि पहले महिलाओं के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था ना वो कमाती थी, लेकिन अब के समय में लोग कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहते हैं. 

'वन नाइट स्टैंड' को लेकर क्या कहा? 

जब जरीन से पूछा गया क्या उन्हें हर शख्स के साथ ट्रस्ट इश्यूज होते हैं? जवाब में उन्होंने कहा- 'नहीं, यही तो चक्कर है. मैं हर किसी पर आसानी से भरोसा कर लेती हूं. मुझे पता है ये बात गलत है. आपको अपने प्यार पर अंधा भरोसा नहीं करना चाहिए.' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं वन नाइट स्टैंड नहीं कर सकती. मैं ये सब नहीं कर सकती कि किसी को भी क्लब में देखकर दोस्ती करू लूं. मैंने किसी के साथ भी इंटीमेट नहीं हो सकती. उसके लिए मेरा उस इंसान के साथ कनेक्शन होना बहुत जरूरी है. मैं थोड़ी ओल्ड स्कूल हूं.' इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर भी बात की और कहा कि वो अच्छे काम की तलाश में हैं.

ये भी पढ़ें- 'सही गाइडेंस की जरूरत', इब्राहिम अली के डेब्यू पर जरीन खान ने उठाए सवाल, करण जौहर का नाम लेकर कह डाली ये बात

मनोरंजन न्यूज़ Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi zareen khan news Zareen Khan Life Zareen Khan
Advertisment