एक्टर को 14 बार किया Kiss, भर-भरके मेकआउट सीन्स देने के बाद एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात

Bollywood Actress on Kissing Scene: बॉलीवुड की एक हसीना को एक्टर को 14 बार किस करने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. चलिए जानते हैं कौन ये एक्ट्रेस और इनके साथ आखिर हुआ क्या था.

Bollywood Actress on Kissing Scene: बॉलीवुड की एक हसीना को एक्टर को 14 बार किस करने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी. चलिए जानते हैं कौन ये एक्ट्रेस और इनके साथ आखिर हुआ क्या था.

author-image
Sezal Thakur
New Update
_Shahana Goswami

Bollywood Actress on Kissing Scene

Bollywood Actress on Kissing Scene: आज के समय फिल्मों में बोल्ड और किसिंग सीन होना आम बात हो गई है. अगर फिल्म में ऐसा ना हो तो लोगों को फिल्मों कम पसंद आती है. वहीं ओटीटी पर फिल्मों में भर-भरके बोल्ड सीन्स देखने को मिलते हैं. लेकिन कुछ साल पहले तक फिल्मों में ऐसे सीन्स की वजह से काफी बवाल होता था. जिसका खामियाजा कलाकारों को भरना पड़ता था. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की एक हसीना को एक्टर को 14 बार किस करने के लिए झेलना पड़ा. चलिए जानते हैं कौन ये एक्ट्रेस और इनके साथ आखिर हुआ क्या था.

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शहाना गोस्वामी की, जिनकी कुछ समय पहले  मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म  'डिस्पैच' में देखा गया था. इस पिल्म में एक्ट्रेस ने कई इंटीमेट सीन्स किए हैं. इस पर मनोज बाजपेयी का कहना था किवो काफ अनकंफर्टेबल रहे. लेकिन एक्ट्रेस की राय इस पर कुछ और थी. उन्होंने कहा कि उन्हें इंटीमेट सीन्स करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. एक्ट्रेस ने बताया कि जिस परिवार से आती है वहां शरीर की चेतना को गलत नहीं समझा जाता है. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि आज वक्त के साथ ऑनस्क्रीन किसिंग टैबू नहीं रह गई है.

एक्टर को 14 बार Kiss किया 

वहीं, शहाना गोस्वामी ने साल 2008 में आई अपनी फिल्म  रूबरू का भी जिक्र किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उस फिल्म में उन्होंने  रणदीप हुड्डा संग कई किसिंग सीन दिए. एक्ट्रेस ने कहा- 'लोग कहते थे मैंने और रणदीप ने 14 बार किस किया था. मैं कहती थी- तुम लोग बैठकर ये गिन रहे हो? वो बस बेसिक किस सीन थे. हम कपल का किरदार निभा रहे थे और  कपल का किस करना नेचुरल था. पहले किसिंग सीन्स को बड़ा बनाया जाता था. लेकिन अब वो पहलू खत्म हो गया है. मैंने कई मेकआउट सीन्स दिए हैं. लेकिन कभी भी अपमानित महसूस नहीं किया.'

ये भी पढ़ें- अपने मरने की तारीख बताने वाले गुरुचरण की चमकी किस्मत, अब इस तरह चुकाएंगे करोड़ों का कर्ज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest news in Hindi kissing scene Actress kissing scene Shahana Goswami
      
Advertisment