ये एक्ट्रेस करती थी राज कपूर से बेहद नफरत, करिश्मा कपूर और करीना कपूर से है खास कनेक्शन

Bollwood Actress Story: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राज कपूर से नफरत करती थी और इसके बाद इनकी बहन से ही राज कपूर के बेटे की शादी हुई थी.

Bollwood Actress Story: इस खबर में हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो राज कपूर से नफरत करती थी और इसके बाद इनकी बहन से ही राज कपूर के बेटे की शादी हुई थी.

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollwood Actress Story

Bollwood Actress Story

Bollwood Actress Story: हिंदी सिनेमा में कई ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिनकी सुंदरता और एक्टिंग ने दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी. जी हां, मधुबाला से लेकर मीना कुमारी, नरगिस और मुमताज जैसी एक्ट्रेसेस तक सभी अपनी खूबसूरती और प्रतिभा के लिए काफी मशहूर थीं. लेकिन इसी दौर में एक ऐसी एक्ट्रेस ने भी हिंदी सिनेमा में कदम रखा, जिसकी खूबसूरती, स्टाइल और हेयर कट ने एक अलग ही ट्रेंड शुरू कर दिया. चलिए हम आपको इनके बारे में सब कुछ डिटेल में बताते हैं. 

Advertisment

'साधना कट' बना था फैशन ट्रेंड

हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल साधना हैं. साधना सिर्फ एक खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि अपने दौर की ट्रेंड सेटर भी थीं. जी हां, उन्होंने ऐसा हेयर स्टाइल अपनाया जो बाद में 'साधना कट' के नाम से मशहूर हुआ और आज भी फैशन में बना हुआ है. उनका ये हेयरस्टाइल हॉलीवुड अभिनेत्री ऑड्री हेपबर्न से प्रेरित था, लेकिन साधना ने इसे अपनी पहचान बना लिया.

वहीं उनकी सादगी, खूबसूरती और पहनावे का ऐसा असर था कि उस समय की कई एक्ट्रेसेस जैसे शर्मिला टैगोर, आशा पारेख और नीतू कपूर तक उनके स्टाइल की मुरीद थीं. साधना खासकर मिस्ट्री और सस्पेंस फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए जानी जाती थीं. 1960 और 70 के दशक में उन्होंने अपनी एक खास जगह बना ली थी.

कैसे हुई शुरुआत?

वहीं बता दें, साधना ने राज कपूर की फिल्म 'श्री 420' में एक छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 'लव इन शिमला' में लीड रोल मिला, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके अलावा, उनकी हिट फिल्मों में 'मेरे महबूब', 'मेरा साया', 'एक फूल दो माली', और 'वो कौन थी' शामिल हैं. वहीं एक समय ऐसा भी था जब वो बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं.

राज कपूर से हुई थी अनबन

इसके साथ ही फिल्म 'दूल्हा-दुल्हन' की शूटिंग के दौरान साधना और राज कपूर के बीच एक छोटी-सी नोकझोंक हो गई थी. राज कपूर को ये पसंद नहीं आया कि साधना हर सीन से पहले अपने बाल बार-बार ठीक कर रही थीं. इस बात से दोनों के बीच तनाव बढ़ा और साधना को राज कपूर से नाराजगी हो गई.

वहीं साधना की चचेरी बहन बबीता भी फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं, जो बाद में रणधीर कपूर से शादी करके कपूर खानदान की बहू बनीं. लेकिन इस रिश्ते को लेकर भी साधना और कपूर परिवार के बीच तनाव रहा. राज कपूर इस रिश्ते के खिलाफ थे और उन्होंने साधना से कहा कि वो बबीता को रणधीर से दूर रखें. साधना ने बबीता को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसका नतीजा ये हुआ कि दोनों बहनों के बीच दूरियां आ गईं थी. आपको बता दें, साल 2015 में 74 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी खूबसूरती, स्टाइल और एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है.

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस ने चॉकलेट के लालच में आकर दिए थे न्यूड सीन, रातोंरात चमक गई थी किस्मत

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Raj kapoor Sadhna Bollywood Actresses actress sadhana
      
Advertisment