इस एक्ट्रेस ने 19 की उम्र में हासिल किया था बेशुमार फेम, कई बड़े सुपरस्टार्स को भी पछाड़ दिया था

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो भले अब इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा न हों लेकिन 70 के दशक में उन्होनें ऐसा काम किया था जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं था.

हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात कर रहे हैं वो भले अब इस फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा न हों लेकिन 70 के दशक में उन्होनें ऐसा काम किया था जो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं था.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
djndndhddjd

Image Credit: Social Media

70s Bollywood Stories: एक्टिंग की दुनिया की वो मशहूर अभिनेत्री जो 70 और 80 के दशक में लोगों के दिलों में राज किया करती थीं. 30 साल से ज्यादा एक्टिंग सफर में उन्होंने सौ से भी ज्यादा फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा था लेकिन, साल 1976 में उन्होनें एक ऐसी फिल्म साइन की थी जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में एक अनोखा किस्सा है, चलिए जानते हैं उनके बारे में..

रीना रॉय ने कम उम्र में हासिल किया बड़ा फेम 

Advertisment

जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं वो और कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की एक टाइम की बिगेस्ट सेंसेशन रीना रॉय हैं, जिन्होनें अपने करियर की स्टार्टिंग साल 1972 में की थी जो साल 2000 तक जारी रहा था. इस बीच रीना रॉय ने 108 से ज्यादा फिल्मों में अलग अलग किरदार निभाए थे.

रीना की मां ने उनको फिल्म करने से रोका

काफी पहले एक इंटरव्यू में रीना ने बताया था कि जब उन्हें 1976 में 'नागिन' फिल्म ऑफर हुई थी तब मां ने उन्हें ये फिल्म करने से मना कर दिया था. रीना ने बताया 'जब मुझे 'नागिन साइन करने के लिए मिली थीं तब मुझे ये बताया गया था कि इस फिल्म को बहुत साडी एक्ट्रेसेस ने रिजेक्ट कर दिया है क्योंकि उसमें कई सारे एक्टर्स है और ये एक मल्टी-स्टार्रर फिल्म है, जिस पर मेरी मां ने भी मुझे ये फिल्म करने से मना कर दिया था क्योंकि उस वक्त बस 19 साल की थीं पर, उसके बावजूद मैंने इस फिल्म को किया और आज रिजल्ट सबके सामने है.'

सभी लीड एक्टर्स पर पड़ गयी थी भारी

इस फिल्म के रिलीज होने के बाद ही इसे हिट का वर्डिक्ट घोषित कर दिया था जिसने इस फिल्म को और रीना को एक अलग लेवल का स्टारडम अख्तियार करवा दिया था. इस फिल्म की सबसे अतरंगी बात ये थी कि, 'नागिन' में रीना रॉय के अलावा सुनील दत्त, फिरोज खान, विनोद मेहरा, रेखा, जीतेंद्र, संजय खान, मुमताज, कबीर बेदी, विनोद मेहरा, अनिल धवन, योगिता बाली, रंजीत, जगदीप और प्रेमनाथ जैसे स्टार नजर आए थे. लेकिन रीना रॉय इन सब पर भारी पड़ी थीं.

'नागिन' के बारे में 

इस फिल्म का प्लाट बदले भावना पर आधारित था जिसमें कुछ दोस्तों का एक समूह शिकार पर निकलता है और एक इच्छाधारी नाग की बेदर्दी से हत्या कर देता है, जिसके बाद उसकी प्रेमिका, इच्छाधारी नागिन विभिन्न लोगों का रूप लेती है और उन सभी से अपने प्रेमी की हत्या का इंतकाम लेती है.

ये भी पढ़ें:

bollywood news hindi reena roy life story Reena Roy Bollywood News in Hindi bollywood bollywood news latest Bollywood News
Advertisment