तब्बू अजय देवगन से नहीं, इस शादीशुदा एक्टर के साथ बसाना चाहती थीं घर, कई साल किया था इंतजार

Tabu Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. जी हां, एक्ट्रेस एक दौर में एक शादीशुदा स्टार के प्यार में दीवानी हुआ करती थीं.

Tabu Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ा, लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. जी हां, एक्ट्रेस एक दौर में एक शादीशुदा स्टार के प्यार में दीवानी हुआ करती थीं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Tabu Love Story.......

image source social media

Tabu Love Story: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में तब्बू का भी नाम शामिल है. उन्होंने कई स्टार्स के साथ बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया है. तब्बू का फिल्मी करियर तो काफी सफल रहा, लेकिन प्यार के मामले में उनकी किस्मत ने उन्हें धोखा दे दिया. तब्बू ने वर्षों तक किसी को डेट किया, लेकिन उसके बाद भी एक्ट्रेस 53 साल की उम्र में भी अकेले ही जिंदगी जी रही हैं. आइए हम आपको बताते हैं कौन हैं वो सुपरस्टार, जिसके साथ तब्बू अपना जीवन गुजारना चाहती थीं. 

कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है तब्बू का नाम

Advertisment

वैसे तो तब्बू का नाम कई स्टार्स के साथ जुड़ चुका है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका सबसे पहला अफेयर एक्टर संजय कपूर के साथ रहा था. वहीं इसके बाद उनका रिलेशन फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ भी रहा था. साथ ही उस समय तब्बू और अजय देवगन की नजदीकियों के भी खूब चर्चे रहे. हालांकि उनका अफेयर होने या न होने की कोई कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई थी.  

इस एक्टर का तब्बू ने किया था 10 साल तक इंतजार

लेकिन क्या आप जानते हैं एक नाम ऐसा है, जिसके लिए तब्बू ने काफी समय तक इंतजार किया था, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई थी. तब्बू ने इस एक्टर के लिए अपनी जिंदगी के कई साल यूं ही बिता दिए. वो उनसे शादी करना चाहती थीं और इसके लिए एक्ट्रेस ने 10 साल तक का इंतजार किया. तो आपको बता दें कि हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू और नागार्जुन ने 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. हालांकि नागार्जुन तब शादीशुदा थे और वो अपनी पत्नी आमला को तलाक देने के लिए तैयार नहीं थे.

ऐसे में तब्बू ने एक्टर से बना ली. वहीं नागार्जुन से अलग होने के बाद तब्बू ने फिर किसी को अपनी लाइफ में जगह नहीं दी. एक्ट्रेस 53 साल की हो चुकी हैं और उन्होंने आज तक शादी नहीं की है.

ये भी पढ़ें: मौत के 22 साल बाद फिर सुर्खियों में छाई अमिताभ बच्चन की ये एक्ट्रेस, इस एक्टर पर लगा हत्या का आरोप

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ajay Devgan and Tabu latest entertainment news Tabu हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi tabu age nagarjuna tabu nagarjuna tabu affair tabu affair Tabu ajay devgn Ajay Devgn Tabbu Tabbu Unmarried Tabu Love Story
Advertisment