/newsnation/media/media_files/2024/12/13/8Bh0JJBhUa9Ulmov8q4H.jpg)
Radhika Apte Baby Girl
Radhika Apte Baby Girl: बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे की एक्टिंग एक नंबर है. इस मामले में कोई शक नहीं है चाहे फिल्में हों या वेब सीरीज या फिर सपोर्टिंग रोल राधिका हर एक किरदार में खुद को ढाल लेती हैं. 'अंधाधुन', 'मांझी', 'लस्ट स्टोरीज' और 'पैडमैन' जैसी कई फिल्मों में हमने उनकी दमदार एक्टिंग देखी हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप (Radhika Apte Baby Bump) दिखाकर हर किसी को चौंका दिया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए फोटो शेयर की और फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.
ब्रेस्ट फीडिंग कराते हुए शेयर की फोटो
राधिका ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की जिसमे वो एक बच्चो को ब्रेस्टफीड करते हुए नजर आई. ये फोटो देख हर कोई चौंक गया. एक्ट्रस ने कैप्शन में बताया कि ये उनकी 1 हफ्ते की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करते हुए पहली वर्क मीटिंग अटेंड कर रही थीं. इस दौरान एक्ट्रेस काले टर्टलनेक स्वेटर में नजर आईं. वहीं, बेबी को ग्रीन निटेड स्वेटर में लपेटा गया था. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'जन्म के बाद पहली बार काम पर वापस आकर अपने एक हफ्ते की बच्चे के साथ मेरी छाती पर. #mothersatwork #itsagirl'
प्रेग्नेंसी को प्राइवेट रखना चाहती थीं राधिका
बता दें, एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था कि शुरू में उनकी ऑफिशियल ऐलान की कोई प्लानिंग नहीं थी क्योंकि वह अपनी प्रेग्नेंसी को प्राइवेट रखना चाहती थीं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद दो हफ्ते तक 'डिनायल' में रहीं क्योंकि उन्होंने बच्चे पैदा करने की प्लानिंग नहीं बनाई थी. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी बेटी के जन्म के बारे में भी नहीं बताया और अब एक हफ्ते बाद फोटो शेयर की है. बता दें, राधिका ने साल 2012 में ब्रिटिश वायलिन वादक और संगीतकार Benedict Taylor से शादी की थी. अब शादी के 12 साल बाद कपल पैरेंट्स बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- रणबीर के लुक को देख लोगों को आई राज कपूर की याद, एक्टर की मूंछें तो हूबहू दादा जैसी दिखीं