/newsnation/media/media_files/2025/09/23/kuldip-kaur-1-2025-09-23-15-15-17.jpg)
Kuldip kaur Photograph: (social media)
Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हम एक ऐसी एक्ट्रेस बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिन्होंने हिंदी से लेकर पंजाबी फिल्मों में काम किया. ये एक्ट्रेस बेहद कम उम्र से ही एक्टिंग में कदम रख चुकी थी और लोगों का दिल भी जीत लिया था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय इनके ऊपर जासूस होने का आरोप लगा था. कहा जाता था कि एक्ट्रेस खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाती है. वहीं, उनकी एक गलती की वजह से उनकी मौत हो गई थी. चलिए जानते हैं, क्या है पूरा किस्सा?
क्या है इस एक्ट्रेस का नाम
हम बात कर रहे हैं, परदे पर खलनायिका बनकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस कुलदीप कौर (Kuldip Kaur) की, जिन्हें सिनेमा की पहली बैडगर्ल कहा जाता था. साल 1948 में उन्होंने फिल्म 'चमन' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद साल 1949 में कनीज़, 1951 में अफसाना, 1952 में बैजू बावरा और 1953 में अनारकली जैसी फिल्मों में विलेन बनकर खूब नाम कमाया. लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के लिए शिरडी गई थी. तब रास्ते में उनके पैर में कांटा चुभ गया था. हसीना ने कुछ कांटे तो निकाल दिए थे. लेकिन कुछ रह गए थे और और उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब होने लगी और पाव का घाव भी गहरा हो गया.
कैसे हुए एक्ट्रेस की मौत?
कुलदीप कौर की लापरवाही की वजह से पाव के घाव का जहर उनके पूरे शरीर में फैल गया औक एक्ट्रेस की टिटनेस की वजह से साल 1960 में मौत हो गई. कुलदीप कौर के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म, यमला जट रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म एक पंजाबी फिल्म थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया. वहीं, बता दें कि एक्ट्रेस पर पाकिस्तानी जसूस होने का भी आरोप लगा था. दरअसल, 1947 में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के समय कुलदीप कौर भागकर लाहौर से बॉम्बे आ गई थी. उन्होंने अपने पति और परिवार को छोड़ दिया था. लेकिन इस बीच भी वो लाहौर आया-जाया करती थीं. जिस वजह से उनके ऊपर पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप लगा था और इसका असर उनके करियर पर भी पड़ा था.
ये भी पढ़ें- Zubeen Garg Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए जुबीन गर्ग, पत्नी और बहन ने नम आंखों से दी विदाई