'एक, दो, तीन.....कितनी भी हो, क्या फर्क पड़ता है', शादी को लेकर 'मोहब्बतें' की एक्ट्रेस ने कही ये बात

Bollywood Actress: हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'मोहब्बते' से खूब नाम कमाया था. लेकिन ये हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं.

Bollywood Actress: हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'मोहब्बते' से खूब नाम कमाया था. लेकिन ये हसीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
kim

Image Source- Instagram

Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स, जो अपनी पहली फिल्म में तो हिट हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वो इस इंडस्ट्री में वो पॉपुलैरिटी हासिल नहीं कर पाते, जिसके वो हकदार होते है. आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'मोहब्बतें' से खूब नाम कमाया था. हालांकि बाद में ये हसीना कम ही फिल्मों में नजर आई और इंडस्ट्री से गायब होती चली गई. ये हसीना अपनी एक्टिंग से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की दो शादी टूटने का जिक्र किया जाता है. हालांकि अब हसीना ने इस पर रिएक्ट किया है और सच्चाई बताई है.

Advertisment

कौन हैं ये एक्ट्रेस ?

हम बात कर रहे हैं, एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) की, जो  45 साल की हो चुकी हैं और सिंगल जिंदगी बिता रही हैं. हसीना ने साल 2010 में केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी, लेकिन 6 साल बाद उनका तलाक हो गया. अब हसीना ने बचाया कि सोशल मीडिया पर उनकी दो शादियों का जिक्र होता है, लेकिन असल में उनकी एक ही शादी हुई है. हसीना ने एक्ट्रेस कुनिका सदानंद से बातचीत में कहा-'अभी मैंने दूसरी नहीं की है. करनी होगी तो कर लूंगी.मुझे नहीं समझ आता कि क्यों लोग किसने कितनी शादी की इस पर अटके रहते हैं. एक, दो, तीन कितनी भी हो इससे क्या फर्क पड़ता है, वो आपकी जर्नी है. आप जो एक्सपीरियंस करना चाहते हो करो.मेरी दो नहीं एक ही शादी हुई है.'

बच्चे को लेकर क्या बोलीं?

किम शर्मा ने आगे कहा- 'मैंने 3 से 4 बार सगाई जरूर की है. मुझे प्यार से प्यार है, और क्यों नहीं. अगर आपको एक मोमेंट लगता है कि यही वो है जिसके साथ आप रह सकते हो.आप प्यार में होते हो, फिर रिंग और प्रपोजल आता है. अच्छा है. अब अब वो बात चली तो चली, नहीं चली तो कोई बात नहीं. अपनी जिंदगी जियो.' इसके अलावा बच्चों को लेकर हसीना ने कहा कि वो 'मैं बच्चे करना कभी नहीं चाहती. कितने बच्चों को आपने देखा है पैरेंट्स के ओल्ड एज में उनके पास बैठकर उनका ध्यान रखते. सब अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो जाते हैं.' बता दें, हसीना क्रिकेटर युवराज सिंह संग अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रही थी. वहीं, एक्ट्रेस हर्षवर्धन राणे को भी डेट कर चुकी हैं. हालांकि उनसे भी ब्रेकअप हो गया है.

रमजान इवेंट में पहुंचे जैकी श्रॉफ को आया तेज गुस्सा? Video देख यूजर्स बोले- 'पूरा बॉलीवुड डरा हुआ है'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Kim Sharma Kim Sharma affair kim sharma photos मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment