/newsnation/media/media_files/2024/12/08/WK7X65iAVOVPpS0jJK6g.jpg)
Bollywood Actress Affair Married Men
Bollywood Actress Affair Married Men: बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स के बीच अफेयर्स की खबरें अक्सर सुनने को मिलती रहती हैं. कुछ का जल्द ही ब्रेकअप हो जाता है, वहीं, कुछ शादी तक भी पहुंचते हैं. हालांकि, बॉलीवुड की दुनिया में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने शादीशुदा मर्दों के साथ भी अपना रिश्ता रखा, जिसकी वजह से उनकी मैरिड लाइफ खत्म हो गई. एक्ट्रेस के वजह ने कुछ का तो तलाक ही हो गया. तो चलिए देखते हैं, किन एक्ट्रेसेस के शादीशुदा मर्दों के साथ अफेयर रहा.
1. शबाना आजमी (Shabana Azmi)
इस लिस्ट में शबाना आजमी का नाम है, जिनका जावेद अख्तर संग अफेयर था. लेकिन खबरों की मानें तो तब जावेद पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने हनी ईरानी से शादी की थी. शबाना से मिलने के बाद जावेद अख्तर ने पत्नी को तलाक दे दिया और दूसरी शादी कर ली.
2. श्रीदेवी (Sri Devi)
श्रीदेवी की भी जब बोनी कपूर के साथ लव स्टोरी शुरू हुई थी तो वो शादीशुदा थे. एक्टर ने अचानक श्रीदेवी से शादी कर चौंका दिया था. फिल्म निर्माता की पहली पत्नी की मौत हो गई थी, वहीं श्री देवी भी अब इस इस दुनिया में नहीं हैं.
3. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
शिल्पा शेट्टी जब बिजनेसमैन राज कुंद्रा के प्यार में पड़ी तो उन्हें पता नहीं था कि वो शादीशुदा हैं. एक्ट्रेस का दिल टूट गया था, लेकिन राज की मैरिड लाइफ टूटने की कगार पर थी. फिर बाद में शिल्पा ने तलाकशुदा राज के साथ शादी की.
4. हेमा मालिनी (Hema Malini)
हेमा मालिनी जब धर्मेंद्र को दिल दे बैठे थी, तो एक्टर प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे. बाद में धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने तलाक देने से इनकार कर दिया.फिर धर्मेंद्र ने पहली पत्नी के होते हुए हेमा मालिनी से शादी कर ली थी.
ये भी पढ़ें- ब्रेकअप होते ही मलाइका को मिला नया प्यार! जानें कौन है एक्ट्रेस के साथ बार-बार दिख रहा ये अनजान शख्स