'मंदिर जाएं या क्लब', काजोल ने नीसा देवगन को लेकर खुलेआम कह डाली ऐसी बात

Kajol On Her Kids: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी निसा देवगन को लेकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

Kajol On Her Kids: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी बेटी निसा देवगन को लेकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?

author-image
Uma Sharma
New Update
Bollywood actress Kajol openly said go to temple or club about her daughter Nysa Devgan

Kajol On Her Kids

Kajol On Her Kids: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस काजोल और उनके पति अजय देवगन लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री का अहम हिस्सा हैं. जी हां, दोनों स्टार्स ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, जिसके लिए कभी उनकी सरहाना हुई, तो कभी उन्हें निराशा भी मिली. वहीं अपने इतने बड़ी करियर के दौरान काजोल और अजय देवगन को ट्रोल्स और आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. ऐसे में लंबे समय से ट्रोल्स और आलोचनाओं का सामना करते हुए उन्होंने खुद को मानसिक रूप से मजबूत बना लिया है. 

Advertisment

लेकिन, हर माता-पिता की तरह वो दोनों भी तब सेंसिटिव हो जाती हैं जब बात उनके बच्चों की होती है. ऐसे में हाल ही में काजोल ने अपने बच्चों को लेकर बात की है. चलिए हम आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा? 

नीसा देवगन को लेकर की बात

आपको बता दें कि हाल ही में काजोल एक शो के एक एपिसोड में नजर आईं, जहां एक्ट्रेस ने अपनी बेटी नीसा देवगन को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि जब वो अपने बेटी के बारे में कुछ सुनती हैं, तो किस तरह से इस पर रिएक्ट करती हैं. चलिए आपको बताते हैं काजोल ने इस पर क्या कहा...

अपनी बेटी को को लेकर काजोल ने कही ये बात

आपको बता दें कि शो के दौरान जब जहां होस्ट ने काजोल से पूछा कि क्या वो अपने बच्चों को लेकर की जाने वाली आलोचनाओं पर अपना आपा खो बैठती हैं. तो इस पर काजोल ने शांति से जवाब देते हुए कहा, 'बिलकुल गुस्सा आता है, आप परेशान होती हैं. लेकिन जैसा मैंने नीसा  (उनकी बेटी) से कहा, आपको ये समझना होगा कि लोग हमेशा आपके बारे में बात करेंगे, चाहे आप सही करें या गलत, मंदिर जाएं या क्लब. आप इसे इतनी गंभीरता से नहीं ले सकते कि ये आपकी मानसिक शांति को नुकसान पहुंचाए.' काजोल ने ये भी कहा कि उन्होंने नीसा को समझाया है कि अगर वो खुद अपने निर्णयों को लेकर सहज है, तो उसे दूसरों की बातों की परवाह नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: जान्हवी कपूर ने शिखर पहाड़ियान संग बिखेरा जलवा, विंबलडन के सेमीफाइनल में लूटी महफिल

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Kajol Daughter Nysa Devgan ajay devgn kajol daughter nysa Kajol On Her Kids
      
Advertisment