मेंढक-घोंघा बड़े चाव से खाती हैं ये एक्ट्रेस, भैंस के मीट का भी चख चुकी हैं स्वाद

Actress eat frog : बाॅलीवुड सेलब्स अपने लाइफस्टाइल को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. फिलहाल इस वक्त आपको हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मेंढक खाया है. एक्ट्रेस का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Actress eat frog : बाॅलीवुड सेलब्स अपने लाइफस्टाइल को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं. फिलहाल इस वक्त आपको हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने मेंढक खाया है. एक्ट्रेस का नाम जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-03-21T195744.865

मेंढक खा चुकी हैं ये एक्ट्रेस


Actress eat frog : बॉलीवुड के ऐसे कई स्टार्स हैं, जो नॉन वेज छोड़ चुके हैं और वेजिटेरियन बन चुके हैं. जबकि कुछ स्टार्स नॉन वेज के काफी शौकीन हैं. वहीं कुछ स्टार्स तो ऐसे भी हैं जो मीट, मछली या प्रॉन ही नहीं बल्कि मगरमच्छ और भैंस तक का मीट भी खा चुके हैं. वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक एक्ट्रेस तो ऐसी भी हैं, जो मेंढक भी खा चुकी हैं. 

Advertisment

मेंढक खा चुकी हैं ये एक्ट्रेस

जी हां, बाॅलीवुड की एक मशहूर अदाकारा मेंढक खा चुकी हैं. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद एक इंटरव्यू में किया था. काजोल ने बताया था कि  उन्होंने मेंढक और स्नेल (घोंघा) की मीट खाई है. काजोल ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्हें स्नेल खाना बहुत पसंद है. हालांकि ये कहते हुए उन्होंने ये भी पूछा था कि 'ये अजीब है न?'

भैंस के मीट का भी चखा है स्वाद

आपको बता दें कि काजोल एक बंगाली फैमिली से आती हैं. ऐसे में उन्हें अलग-अलग डिशेज खाना बहुत पसंद है. ऐपको जानकर हैरानी होगी कि काजोल भैंस की मीट भी खा चुकी हैं. काजोल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो लंच करती नजर आई थीं. ये वीडियो उनके एक दोस्त रेयान के रेस्टरोरेंट का था, जहां  काजोल के लिए एक खास डिश तैयार की गई थी. वहीं जब काजोल ने एक वीडियो के साथ इस डिश का नाम शेयर किया तो लोगों के पैरों तले ज़मीन खिसक गई.

काजोल ने जिस डिश का जिक्र किया था उसका नाम था ‘बीफ पैपर.’  वहीं इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने काजोल को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया था, जिसके बाद पहले तो काजोल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को हटा दिया.

इसके बाद उन्होंने अपनी सफाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि 'गाय का नहीं भैंस का मीट था. जो भारत में कानूनी रूप से उपलब्ध है. मैं ये स्पष्टीकरण इसलिए दे रही हूं क्योंकि ये एक संवेदनशील मुद्दा है.' हालांकि बावजूद इसके लोगों ने एक्ट्रेस को काफी भला बुरा कहा था.

ये भी पढ़ें- 'पापा ने मुझे फेंक दिया था', धर्मेंद्र ने अपनी ही बेटी ईशा के साथ किया था कुछ ऐसा, इस वजह से उठाया था ये कदम

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Kajol latest entertainment news kajol eat snails and frog kajol eat buffalo meat
Advertisment